
कोरबा। कृषि महाविद्यालय एव अनुसंधान केंद्र कटघोरा में गौरवपूर्ण गणतन्त्र दिवस की 77 वी वर्षगांठ मनायी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेश साहू अधिष्ठाता के द्वारा की गई। सर्वप्रथम डॉ साहू ने तिरंगा झंडा को फहराया जो कि देश को स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश मे संविधान लागू होने के अवसर की याद दिलाता है। डॉ साहू ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में देश कैसे गणतंत्र बना और संविधान कितने समय में बन सका के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान की। बड़े ही उत्साहपूर्ण तरीक़े से गणतंत्र दिवस के पावन अवसर के सम्मान में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में की प्रस्तुति दी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर 19 जनवरी को आयोजिय गौसेवा एवं संवर्धन विषय में आयोजित परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष की छात्रा कु रेणुका, द्वितीय स्थान पर कु निशा खांडेकर एवं तृतीय स्थान पर कु संजना सी रही जिनको प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही विगत दिसंबर माह में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मड़ई में पाए गए प्रमाण पत्रों को भी प्रतिभागियों को अधिष्ठाता डॉ राजेश साहू द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में डॉ व्ही एन गौतम, डॉ प्रियल पांडेय, डॉ आकांक्षा पांडेय डॉ तरुण कुर्रे, डॉ आशीष केरकेट्टा सहित समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयं सेवक तथा छात्र छात्राए उपस्थित थे।