Home छत्तीसगढ़ गणतंत्र दिवस पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक NTPC में प्रभारी शाखा प्रबंधक...

गणतंत्र दिवस पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक NTPC में प्रभारी शाखा प्रबंधक नेहा पांडेय ने फहराया तिरंगा

13
0

कोरबा। जमनीपाली स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (मर्यादित) शाखा एनटीपीसी कोरबा में गणतंत्र दिवस का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रभारी शाखा प्रबंधक श्रीमती नेहा पांडेय ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर तिरंगा फहराया। इसके बाद बैंक परिवार समेत कॉम्पलेक्स के व्यवसायियों, वरिष्ठजनों, विद्यार्थियों व कॉलोनी के गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक ज्ञान सोनी, चतुर्थ वर्ग कर्मी श्रीमती हारमति यादव एवं पेखन लाल चंद्राकर, गार्ड मीर सिंह समेत अन्य नागरिक, कॉम्प्लेक्स के व्यवसाई बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत बैंक की ओर से प्रसाद, मिष्टान एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर श्रीमती नेहा पांडेय ने कहा कि अगर हम अपने वैचारिक मतभेदों को अलग रख खुद को भारतीयता के एक सूत्र में खुद को पिरो लें, तो कल के भारत में स्वर्णिम भविष्य और मजबूत राष्ट्र के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। राष्ट्रीयता की यह भावना आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुनहरे भविष्य की परिकल्पना को साकार करने में मददगार होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here