कोरबा(thevalleygraph.com)। क्षेत्र की जनता की जरूरतों को भलीभांति समझने वाले प्रदेश के राजस्व मंत्री व कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल सतत उन्हें पूरा करने के प्रयास में जुटे रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने कोरबा विधानसभा क्षेत्र में संचालित सात सरकारी स्कूलों का उन्नयन करने का आग्रह करते हुए छत्तीसगढ़ के बच्चों और युवाओं की शिक्षा-दीक्षा को बेहतर आयाम प्रदान करने दृढ़-संकल्पित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से मंत्री श्री अग्रवाल ने क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से स्कूलों के उन्नयन की महती जरूरत से सीएम को अवगत कराया है। राजस्व मंत्री ने लोकहित को ध्यान में रखते हुए इन स्कूलों के उन्नयन के लिए अनुपूरक बजट में शामिल करने का निवेदन किया है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर कोरबा विधानसभा क्षेत्र के 7 शासकीय स्कूलों को उन्नयन के लिए अनुपूरक बजट में शामिल करने आग्रह किया है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक-4 को हाईस्कूल में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंधरीकछार को हाईस्कूल में, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भिलाईखुर्द को हाईस्कूल में, शासकीय हाईस्कूल दादरखुर्द को हायर सेकेण्डरी में, शासकीय हाईस्कूल भैरोताल को हायर सेकेण्डरी में, शासकीय हाईस्कूल रूमगड़ा को हायर सेकेण्डरी में, शासकीय हाईस्कूल दर्री को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किए जाने आवश्यक बताते हुए आग्रह किया है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के समय से स्कूलों का उन्नयन नही हो पाया था। पिछले दो वर्ष पूर्व भी इन स्कूलों को पूर्व माध्यमिक शाला से हाईस्कूल व हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी के लिए मांग पत्र भेजा गया था, लेकिन कोरोना नियमों के तहत उन्नयन नहीं हो सका था। राजस्व मंत्री ने बताया कि भिलाईखुर्द, दादरखुर्द दर्री, भैरोताल, रूमगड़ा, अंधरीकछार व पुरानी बस्ती के स्कूल के उन्नयन की मांग क्षेत्रवासी तथा जनप्रतिनिधिगण विगत कई वर्षों से कर रहे थे।
—–