सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2026 के अंतर्गत जिला परिवहन अधिकारी कोरबा विवेक सिन्हा के मार्गदर्शन एवं रॉयल एनफील्ड कैलाश ऑटो एजेंसी के सहयोग से आम जागरूकता के लिए शहर में बाइक रैली आयोजित।
कोरबा। सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2026 के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर में बुलेट रैली निकाली गई। जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा परिवहन के मार्गदर्शन में आम जागरूकता के लिए यह राइड आयोजित की गई। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह के बजाय पूरे एक महीने सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला परिवहन विभाग कोरबा के दिशा निर्देश एवं रॉयल एनफील्ड कैलाश ऑटो एजेंसी के सहयोग ने यह बाइक रैली टीपीनगर से प्रारंभ हुई। इस दौरान रैली सीएसईबी चौक, तानसेन चौक, कोसाबाड़ी, निहारिका, घंटाघर एवं बुधवारी बाजार से होते हुए पुनः टीपीनगर स्थित रॉयल एनफील्ड के शो रुम पर समाप्त हुई। कैलाश ऑटो एजेंसी के संचालक आलोक दिवाटे के नेतृत्व में हेलमेट पहनकर बुलेट में सवार राइडर्स ने रैली के माध्यम से आम जनों को सड़क सुरक्षा के अनिवार्य नियमों का पालन का संदेश दिया।
जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर चोटें केवल हेलमेट या सीट बेल्ट न लगाने के कारण होती हैं, जिन्हें आसानी से टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क पर सफर करते वक्त न केवल चालक, अपितु हर राहगीर की सुरक्षा हम सब की एक सामूहिक जिम्मेदारी बन जाती है। ऐसे में स्वयं की, अपने परिवार-दोस्तों के साथ सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का अनुसरण अनिवार्य रूप से करें। श्री सिन्हा ने जिलेवासियों को बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने, कार ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट लगाने, लेन अनुशासन का पालन करने, गति सीमा में वाहन चलाने, नशे में ड्राइविंग न करने, ट्रैफिक सिग्नलों का सम्मान करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए। रैली के दौरान यातायात नियमों का पालन करें, जीवन अनमोल है जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां भी प्रदर्शित की गईं।