बिलासपुर(thevalleygraph.com)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के उदलकछार एवं नागपुर रोड स्टेशन में 2 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 18755/18756 शहडोल-अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस शामिल है |
विवरण इस प्रकार है
⏩ गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का दिनांक 08 अक्टूबर 2023 से उदलकछार एवं नागपुर रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, उदलकछार स्टेशन 04.03 बजे पहुंचेगी एवं 04.05 बजे रवाना होगी तथा नागपुर रोड स्टेशन 04.16 बजे पहुंचेगी एवं 04.18 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, नागपुर रोड स्टेशन 00.11 बजे पहुंचेगी एवं 00.13 बजे रवाना होगी तथा उदलकछार स्टेशन 00.24 बजे पहुंचेगी एवं 00.26 बजे रवाना होगी |
⏩ गाड़ी संख्या 18755/18756 शहडोल-अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस का दिनांक 08 अक्टूबर 2023 से उदलकछार एवं नागपुर रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, उदलकछार स्टेशन 16.51 बजे पहुंचेगी एवं 16.53 बजे रवाना होगी तथा नागपुर रोड स्टेशन 17.04 बजे पहुंचेगी एवं 17.06 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस, नागपुर रोड स्टेशन 10.31 बजे पहुंचेगी एवं 10.33 बजे रवाना होगी तथा उदलकछार स्टेशन 10.44 बजे पहुंचेगी एवं 10.46 बजे रवाना होगी |
कोरबा जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षाओं के…
कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना. ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी "मोर दुआर-साय…
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के हाथों आज…
शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के नियमित, स्वाध्यायी परीक्षार्थी, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा…
कोरबा: रोशनी से जगमगाया मैदान, क्रिकेट के सितारों ने बिखेरा जलवा – डॉ. बंशी लाल…
कोरबा। एनकेएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने 23 मई 2023 को कैथलैब प्रारम्भ किया, उसने जिले…