Environment की फिक्र :- कचरे के बाद अब भिलाई के टाउनशिप में लगे पेड़ से झड़ने वाली पत्तियों से बनेगी खाद

Share Now

भिलाई(theValleygraph.com)। हमारी प्रकृति और पर्यावरण की फिक्र करते हुए अब भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन कचरे के बाद टाउनशिप में लगे पेड़ों से झड़ने वाली पत्तियों की खाद बनाने की पहल कर रहा है।पर्यावरण संरक्षण और मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने की इस योजना से कचरा प्रबंधन के साथ कॉलोनी में लगे पेड़-पौधों की बेहतर देखभाल में मदद मिलेगी। BSP प्रबंधन से मंजूरी मिलने के बाद अगले सप्ताह से सभी सेक्टर्स के गार्डन में खाद बनाने के लिए पीट बनाए जाएंगे। अगले दो महीने में खाद तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

Bhilai Steel plant प्रबंधन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति को भी बरकरार रखने की दिशा में एक योजना तैयार की है। अब तक Township में डोर टू डोर कचरा कलेशन के बाद खुद के सेविगेशन प्लॉट में खाद बनाया जा रहा है। अब प्रबंधन ने टाउनशिप में पेड़ों से गिरने वाली पत्तियों की भी सुध लेते हुए उसका भी इस्तेमाल कचरा बनाने में करने का निर्णय लिया है। टाउनशिप में पर्यावरण सुरक्षित रखने आसपास के इलाके के मुकाबले अधिक पेड़ हैं। जिनसे हर रोज पड़ते रहती है। अब तक उसके इस्तेमाल की कोई योजना नहीं थी। इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी हार्टीकल्चर विभाग को दी गई है और अलग सेटअप तैयार किया जा रहा है। कचरा उठाने से लेकर उसे खाद में परिवर्तित करने तक के काम के लिए Contract पर अलग से Manpower लगाए जाएंगे और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Township सभी सेक्टर्स में एक से अधिक गार्डन है। सड़कों के किनारे के अलावा इन गार्डन में भी बड़ी संख्या में पेड़ हैं, जिनकी पत्तियां जमीन पर गिरती है। जिसका इस्तेमाल नहीं किए जाने से वह कचरा का रूप ले लेती है। इनका खाद बनाने में उपयोग करने के लिए प्रबंधन प्रमुख बड़े गार्डन में पीट तैयार करने जा रहा है। जहां पत्तियों को सड़ाकर खाद बनाया जाएगा। Gardan पीट में खाद तैयार होने के बाद इनका इस्तेमाल उन स्थानों में किया जाएगा, जहां बीएसपी द्वारा प्रत्येक बारिश के सीजन में नए सिरे से प्लांटेशन किया जाता है। अब तक इन प्लांटेशन की ग्रोथ के लिए मार्केट से खाद खरीदना पड़ता है। इसकी जगह अब पत्तियों से तैयार होने वाले वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल किए जाने से प्रबंधन को आर्थिक बचत भी होगी। दो चरण की योजना के पहले चरण में गार्डन और सड़क के आसपास गिरने वाली पत्तियों के कचरा का इस्तेमाल खाद बनाने के लिए पीट बनाए जाएंगे। उसके बाद दूसरे चरण में प्लांटेशन वाली जगह भी पीट बनाए जाएंगे। बता दें कि टाउनशिप में गार्डन और सड़क किनारे की जगह के अलावा बीएसपी प्रबंधन ने कई हिस्से की खाली जगह पर भी बड़ी संख्या में प्लांटेशन कराया है


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शहर के नामचीन कारोबारी पर अपने ही भाई ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप, 8 साल पुराने मामले में अदालत ने किया दोषमुक्त

कोरबा(theValleygraph.com)। लगभग 8 साल पूर्व शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी पर उनके ही भाई ने…

2 days ago

शिक्षकों से मिला ज्ञान का वरदान ही है जो देश के अच्छे कल के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण सुनिश्चित होता है: आकाश शर्मा

देखिए वीडियो ... कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ने…

3 days ago

अपनी शक्ति और क्षमताएं पहचानें और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने आगे आएं युवा: अपर आयुक्त विनय मिश्रा

देखिए वीडियो ...कमला नेहरु महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, आगामी नगरीय निकाय चुनावों में…

3 days ago

एनीकट पचरा में लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा। जिले की पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक…

3 days ago