कृषि कॉलेज के Students से नींबू और अमरूद में बूटी बांधने की वैज्ञानिक विधि से रूबरू हुए किसान

Share Now

कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों किया विजयपुर में पौध प्रवर्तन तकनीक का प्रदर्शन
कोरबा(thevalleygraph.com)। कृषि के साथ खेत-बाड़ी की खाली भूमि में बागवानी विकसित कर किसान अपने लिए आर्थिक बेहतरी के द्वार खोल सकते हैं। परंपरागत खेती के अलावा नींबू, अमरूद, कुंदरू-करेला की मौसमी फसल उनके व परिवार की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है। इसी बात पर फोकस करते हुए किसानों को उन विधियों से रूबरू कराया गया, जिनके माध्यम से उन्हें इस तरह की फसल में भागीदार बनने मदद मिल सकती है। इसी कड़ी में कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ग्राम विजयपुर के किसानों को नींबू व अमरूद के पौध तकनीक अंतर्गत बूटी बांधने का प्रदर्शन किया।

बागवानी एक ऐसा प्रकल्प है, जिसमें किसानों को अतिरिक्त आमदनी का जरिया विकसित करने का हौसला मिलता है। इस दिशा में शासन और विभाग की ओर से भी सतत प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि किसान अपने परिवार समेत इस दिशा में भी आगे बढ़ते हुए आय के उम्दा विकल्प की ओर कदम बढ़ाएं। कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केंद्र लखनपुर कटघोरा के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश में यह कार्यक्रम रखा गया था। महाविद्यालय व केंद्र के अधिष्ठाता एसएस पोर्ते, महाविद्यालय के प्राध्यापक योगेंद्र सिंह, चंद्रेश धुर्वे के मार्गदर्शन पर चतुर्थ वर्ष के छात्राओं द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत में ग्राम विजयपुर के किसानों को नींबू व अमरूद के पौध तकनीक अंतर्गत बूटी बांधने का प्रदर्शन किया गया। इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें प्रमुख रूप से वैशाली डिक्सेना, ममता पटेल, महेश पटेल, विनय कुमार, गीता लहरे, रामरतन ,प्रिया साहू, सविता टोप्पो, निर्मला राठिया, दुर्गेश, कैलाश अविनाश ,गुंजा, ऋषिता, आकाश ग्रुप में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने बताया कि इस विधि द्वारा अधिक पौधे जल्दी तैयार किए जाते है। वारिश के मौसम में यह प्रक्रिया अधिक अपनाई जाती है। इस विधि को तैयार करने में कम खर्च में अधिक पौधे जल्द तैयार हो जाते हैं।

और 15 से 30 दिन में जड़ निकलना शुरू
फलदार पौधों की नर्सरी के लिए पौधे तैयार करती है। उसकी सीधी टहनियों को एक से दो फीट नीचे चाकू से चारों तरफ करीब 3 इंच की दूरी से मार कर छिलके उतार दिए जाते हैं। इसके बाद छिलके की जगह पर मिट्टी गोबर खाद रूटिंग हार्मोन लगाई जाती है। इसको पॉलिथीन से लपेटते हुए जूट की रस्सी से कस कर बांध दिया जाता है। 15 से 30 दिन के भीतर जड़ निकलना शुरू हो जाता है। जड़ के पास गाड पड़ जाता है। तना के ऊपर हिस्से को काटकर जमीन में लगा देते है। कुंदरू, परवर, बेल, अमरूद, बेर ये पौधे जल्दी तैयार होते है। पौधे कलम करने से समय पैसे की बचत होती है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

गौ माता की सेवा का संकल्प, मारवाड़ी गौशाला का भूमि पूजन कार्यक्रम आज, मायुमं बांकीमोंगरा की पहल

बांकीमोंगरा/कोरबा। गौ माता की सेवा का संकल्प धारण करते हुए रविवार को एक अनुपम पहल…

2 hours ago

Paste Fill Technology से कोरबा जिले की इस भूमिगत खदान में चीन की कंपनी करेगी कोयला खनन

भारतीय कंपनी के जरिए विदेशी कंपनी को सौंपी जा रही कोरबा जिले की यह कोल…

2 hours ago

सांसद ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर प्रकट की संवेदना, बंधाया ढांढस और अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कोरबा। लोकसभा क्षेत्र कोरबा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा पहुंचकर महिला आयोग की…

4 hours ago

Cricket महाकुम्भ के पहले ही मुकाबले में Krishu Warrior ने I Boys Korba को 26 रन से शिकस्त देकर किया टूर्नामेंट का विजयी आगाज

पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति रात्रिकालीन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,…

12 hours ago

शोक संदेश: स्व.श्री हरिशंकर राठौर जी …20 अप्रैल को मां संतोषी निवास में होगा दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम

कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…

1 day ago