Home कोरबा NTPC कोरबा के होनहार युवा स्टूडेंट पूर्णदीप राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित

NTPC कोरबा के होनहार युवा स्टूडेंट पूर्णदीप राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित

211
0

आईआईटी के 11वें दीक्षांत समारोह में चमका कोरबा का इंजीनियरिंग छात्र

कोरबा(thevalleygraph.com)। आईआईटी इंदौर में शनिवार को 2023 बैच के विद्यार्थियों का 11वां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस समारोह में NTPC कोरबा के रहने वाले कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय के छात्र पूर्णदीप चक्रवर्ती को समस्त स्नातक डिग्री प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों में से सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। समारोहपूर्वक आयोजन में छात्र पूर्णदीप को सम्मान प्रदान करते ही समूचा हॉल तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा। छात्र पूर्णदीप की इस उपलब्धि से कोरबा जिला भी गौरवान्वित हुआ है। पूर्णदीप ने डीपीएस एनटीपीसी स्कूल से वर्ष 2019 में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और इसके बाद आईआईटी के लिए आगे बढ़े। उनके पिता पूर्णेन्दु चक्रवर्ती व मां सोमा चक्रवर्ती व परिजन इस गौरव से काफी गौरवान्वित हैं। पिता पुर्णेन्दु चक्रवर्ती वर्तमान में एनटीपीसी रायपुर में एजीएम के पद पर पदस्थ हैं। बी-टेक में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र पूर्णदीप ने बताया कि उन्होंने अपने वीडियो गेम्स और प्रोग्रामिंग के पैशन को अपने प्रोफेशन में तब्दील किया। पूर्णदीप ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों के आशीर्वाद, निरंतर प्रोत्साहन तथा अपनी मेहनत को दिया है।
—-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here