केंद्रीय विद्यालय NTPC Korba के बच्चों ने किया आह्वान – “मोटे अनाज अपनाओ, सेहतमंद बनो और अपनी ताकत बढ़ाओ”

Share Now

(देखें Video) KV-2 के प्राचार्य सुनील कुमार साहू ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से हम बच्चों को मोटे अनाज के महत्व के बारे में बता रहे हैं, कि आखिर उन्हें सुपरफूड का दर्जा क्यों दिया गया है। मोटे अनाज को आहार में शामिल करने से बच्चों के शरीर में उन पोषक तत्वों की जरुरत को पूरा किया जा सकता है, जो शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अहम होते हैं। इसी उद्देश्य के तहत शिक्षक और बच्चों ने कॉलोनी में जागरुकता रैली निकाली।

कोरबा(thevalleygraph.com)। मिलेट्स को डाइट में शामिल कर कुपोषण से दूरी और सुपोषण का हाथ थामने की मुहिम में बच्चे भी अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकाली। मोटे अनाज के महत्व से पालकों और बच्चों को अवगत कराते हुए केंद्रीय विद्यालय परिवार की इस पहल में बच्चों ने अपना नारा बुलंद करते हुए मोटे अनाज अपनाओ, अपनी ताकत बढ़ाओ का संदेश दिया। टाउनशिप में रैली के जरिए विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलेट्स से बनी खाद्य वस्तुओं को अपने नियमित आहार की थाली में जगह प्रदान कर पोषण से जुड़ने का आह्वान किया।


मोटे अनाज के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है, ताकि इसे अपनी डाइट में जोड़कर सेहत को बेहतर बनाया जा सके। गेहूं-चावल के मुकाबले मोटा अनाज उगाना और खाना दोनों ही ज्यादा सुविधाजनक है। मिलेट में पोषण भी अधिक होता है, जिससे शरीर की इम्यूनिटी यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और बीमारियों से लड़ने की शक्ति भी मिलती है। केंद्र सरकार ने अपने बजट में मिलेट को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना चलाई है। इस पहल को सार्थक बनाने स्कूल के बच्चों और उनके पालकों को भी जागरुक करने समय-समय पर कार्यक्रम, सांस्कृतिक स्पधार्ओं और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को प्राचार्य श्री साहू के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कॉलोनी में जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान प्रेरक नारे भी लगाए और लोगों को मोटे अनाज के महत्व से अवगत कराते हुए अपने नियमित आहार में शामिल करने का संदेश दिया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष (वायओएम) के तौर पर मनाया जा रहा है। विश्वभर में साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना केंद्र आधारित सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है। प्रायोजित योजना के अंतर्गत बाल वाटिका और कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले सभी स्कूली छात्रों को शामिल किया गया है। पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य भूख और कुपोषण को दूर करना, स्कूल में नामांकन और उपस्थिति में वृद्धि करना, जातियों के बीच समाजीकरण में सुधार करना और विशेष रूप से महिलाओं को जमीनी स्तर पर रोजगार प्रदान करना है।

थाली से बाहर करें जंक फूड, सेहत में शामिल करें सुपरफूड: प्राचार्य एसके साहू
इस संबंध में एनटीपीसी टाउनशिप स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कोरबा के प्राचार्य सुनील कुमार साहू ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से हम बच्चों को मोटे अनाज के महत्व के बारे में बता रहे हैं, कि आखिर उन्हें सुपरफूड का दर्जा क्यों दिया गया है। मोटे अनाज को आहार में शामिल करने से बच्चों के शरीर में उन पोषक तत्वों की जरुरत को पूरा किया जा सकता है, जो शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अहम होते हैं। यह सब जंक फूड में नहीं होते हैं। उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देश व प्राचार्य सुनील कुमार साहू के नेतृत्व में आयोजित रैली कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार से विद्यार्थियों के साथ प्रमुख रूप से हेडमिस्ट्रेस श्रीमती एचआर दास, शिक्षिका मैरी पी मिंज, प्रशंशा, शिक्षक एमएम देवांगन व श्रीकांत शामिल रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

12 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

15 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

15 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

16 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago