जो काम बीजेपी 15 साल में नहीं कर पाई, वह मंत्री जयसिंह ने 5 साल में कर दिखाया:- भाजपा पार्षद गंगाराम

Share Now

पट्टा वाले जयसिंह भैया से भाजपा पार्षद गंगाराम प्रभावित, कांग्रेस का थामा हाथ.

कोरबा(thevalleygraph.com)। चुनाव के पहले कोरबा विधानसभा में भाजपा का एक और झटका लगा है। बालको क्षेत्र के भाजपा के सक्रिय पार्षद गंगाराम ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वह पट्टा वाले भैया, यानी कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों से बेहद प्रभावित है।
गंगाराम का कहना है कि “खासतौर पर जब कांग्रेस सरकार ने गरीबों को पट्टा बांट दिया। तब इस बात का मेरे मन और मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ा। यह एहसास हुआ कि जो काम बीजेपी 15 साल में नहीं कर पाई। वह काम जयसिंह अग्रवाल के राजस्व विभाग ने 5 साल में कर दिखाया। गरीबों को उनका हक दिलवा दिया। कोरबा विधानसभा में ऐसे लोगों की कमी नहीं है। जो झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हैं। ऐसे लोगों की सुध लेने के कारण ही मेरा हृदय परिवर्तन हो गया”।

टिकट फाइनल होने के बाद जय सिंह अग्रवाल ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को वह बालको क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। इसी दौरान वार्ड क्रमांक 37 दैहानपारा के पार्षद गंगाराम ने जयसिंह अग्रवाल के समक्ष अपनी निष्ठा प्रकट की और कांग्रेस का दामन थाम लिया। जयसिंह ने भी आत्मीयता के साथ गंगाराम का स्वागत किया और कांग्रेस का गमछा पहनाया। जयसिंह ने गंगाराम के कांग्रेस प्रवेश लेने पर कहा कि अब सिर्फ आम लोग ही नहीं। बीजेपी के लोग भी यह भली भांति समझ चुके हैं कि भाजपाई सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। उनके काम धरातल पर नहीं दिखते। जो काम बीजेपी ने 15 साल सत्ता में रहते नहीं किया। हमने 5 साल में कर दिखाया। प्रदेश में सबसे ज्यादा पट्टे कोरबा विधानसभा में बांटे जाएंगे। 10000 पट्टे हम बांट चुके हैं। आचार संहिता के कारण अभी पट्टे बांटने के काम में रोक लग गई है। लेकिन चुनाव संपन्न होते ही जितने भी लोगों बचे हैं उन सब को पट्टा मिलेगा। कोई भी गरीब व्यक्ति पट्टे से वंचित नहीं होगा। हम गरीबों को ढूंढ-ढूंढकर उनका अधिकार दिलवाएंगे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

“नानकुन नोनी” की आत्मा की शांति के लिए आज शाम 7 बजे रायपुर घड़ी चौक में CKS की श्रद्धांजलि सभा

दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…

4 hours ago

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

16 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

17 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

17 hours ago