जो काम बीजेपी 15 साल में नहीं कर पाई, वह मंत्री जयसिंह ने 5 साल में कर दिखाया:- भाजपा पार्षद गंगाराम

Share Now

पट्टा वाले जयसिंह भैया से भाजपा पार्षद गंगाराम प्रभावित, कांग्रेस का थामा हाथ.

कोरबा(thevalleygraph.com)। चुनाव के पहले कोरबा विधानसभा में भाजपा का एक और झटका लगा है। बालको क्षेत्र के भाजपा के सक्रिय पार्षद गंगाराम ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वह पट्टा वाले भैया, यानी कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों से बेहद प्रभावित है।
गंगाराम का कहना है कि “खासतौर पर जब कांग्रेस सरकार ने गरीबों को पट्टा बांट दिया। तब इस बात का मेरे मन और मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ा। यह एहसास हुआ कि जो काम बीजेपी 15 साल में नहीं कर पाई। वह काम जयसिंह अग्रवाल के राजस्व विभाग ने 5 साल में कर दिखाया। गरीबों को उनका हक दिलवा दिया। कोरबा विधानसभा में ऐसे लोगों की कमी नहीं है। जो झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हैं। ऐसे लोगों की सुध लेने के कारण ही मेरा हृदय परिवर्तन हो गया”।

टिकट फाइनल होने के बाद जय सिंह अग्रवाल ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को वह बालको क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। इसी दौरान वार्ड क्रमांक 37 दैहानपारा के पार्षद गंगाराम ने जयसिंह अग्रवाल के समक्ष अपनी निष्ठा प्रकट की और कांग्रेस का दामन थाम लिया। जयसिंह ने भी आत्मीयता के साथ गंगाराम का स्वागत किया और कांग्रेस का गमछा पहनाया। जयसिंह ने गंगाराम के कांग्रेस प्रवेश लेने पर कहा कि अब सिर्फ आम लोग ही नहीं। बीजेपी के लोग भी यह भली भांति समझ चुके हैं कि भाजपाई सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। उनके काम धरातल पर नहीं दिखते। जो काम बीजेपी ने 15 साल सत्ता में रहते नहीं किया। हमने 5 साल में कर दिखाया। प्रदेश में सबसे ज्यादा पट्टे कोरबा विधानसभा में बांटे जाएंगे। 10000 पट्टे हम बांट चुके हैं। आचार संहिता के कारण अभी पट्टे बांटने के काम में रोक लग गई है। लेकिन चुनाव संपन्न होते ही जितने भी लोगों बचे हैं उन सब को पट्टा मिलेगा। कोई भी गरीब व्यक्ति पट्टे से वंचित नहीं होगा। हम गरीबों को ढूंढ-ढूंढकर उनका अधिकार दिलवाएंगे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

3 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

3 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

3 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

18 hours ago