कांग्रेस के इस कुशासन से जनता जल्द से जल्द मुक्ति पाना चाहती है:- लखन देवांगन

Share Now

भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने कहा:- आप सभी के साथ और विश्वास से भाजपा को समर्थन, सुनिश्चित होगाक्षेत्र का सर्वागीण विकास

कोरबा। भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने दर्री क्षेत्र के सालिहांभाठा, नागिन भाठा, सुमेधा एवं सेमीपाली में जनसंपर्क कर जन आशीर्वाद लिए। साथ में पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने भाजपा को समर्थन करने की अपील किया। स्थानीय वार्ड वासियों ने विभिन्न समस्याओं से भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन एवं पूर्व महापौर जोगेश लांबा को अवगत कराया।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों से भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने कहा कि दर्री जमनीपाली सीमा क्षेत्र में न विकास कार्य हुआ और न ही कोई साफ सफाई की व्यवस्था है कांग्रेस केवल ढिंढोरा पीटती है जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं। कांग्रेस के विधायक और महापौर को कोरबा की जनता का आवश्यक जन सुविधाएं देने में कोई सार्थक सरोकार नहीं केवल और केवल सत्ता में बने रहना और झूठी वाहवाही लुटकर कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार करना है। दर्री जमनी पाली क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है यहां की समस्याओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है।गली गली में सड़कों की समस्या और नाली की समस्या से लोग परेशान हो चुके हैं। कोरबा की जनता कांग्रेस के इस कुशासन से शीघ्र ही मुक्ति पाना चाहती है। निश्चित तौर पर बदलाव चाहती है। आप सभी का साथ और विश्वास से भाजपा को समर्थन मिले और क्षेत्र की सर्वागीण विकास के लिए भाजपा में वोट करने की अपील करें। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष तुलसी ठाकुर, मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटनवार संजय कुर्मवंशी मनोज लहरे लखन राठौर लक्ष्मी देवांगन सुनील भटपहरे विजय साहू नारायण राजपूत बुधवार यादव आशीष सोनवानि आशीष पांडे बालकृष्ण साहू जनक सिंह मुकुंद कंवर सहित अनेको कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

4 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

5 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago