राष्ट्रीय एकता पर्व:- केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी के बच्चों ने साझा की गुजरात और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाषा-बोली, संगीत व रहन-सहन की बातें

Share Now

Video:- केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी में एक भारत श्रेष्ठ भारत (राष्ट्रीय एकता पर्व) के अंतर्गत गुजरात की संस्कृति पर कार्यक्रम प्रस्तुति। केंद्रीय विद्यालय चांदखेड़ा (अहमदाबाद) छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य एसके साहू ने कहा कि एक दूसरे की संस्कृति, रहन-सहन, भाषा आदि को जानने, समझने का जो मौका मिला है।

कोरबा(thevalleygraph.con)। एक भारत श्रेष्ठ भारत (राष्ट्रीय एकता पर्व) के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा भारत विभिन्न राज्यों की संस्कृति, रहन सहन, भाषा-बोली, खान-पान, उद्भव विकास आदि के बारे में अध्ययन अध्यापन को जानने के लिए और एक आल वातावरण प्रदान करने के लिए छात्र विनिमय कार्यक्रम के तहत इस वर्ष हमारे केंद्रीय विद्यालय 2 एनटीपीसी कोरबा के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी चांदखेड़ा (अहमदाबाद के साथ मिलकर एक दूसरे के राज्य के खान पान, रहन सहन, भाषा बोली, आदि को समझने के अलावा सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी किया गया।

केंद्रीय विद्यालय 2 एनटीपीसी कोरबा के बच्चों ने गुजरात राज्य की जानकारी तथा केंद्रीय विद्यालय चांदखेड़ा (अहमदाबाद) छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य एसके साहू ने किया और अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के तत्वाधान में एक दूसरे की संस्कृति, रहन-सहन, भाषा आदि को जानने, समझने का जो मौका मिलता है। इससे बच्चे बड़े लाभावित होंगे। हमें प्रत्येक भाषा और उनके संस्कृति को सीखना चाहिए जो राष्ट्रीय एकता को और प्रबलता प्रदान करता है, जो केंद्रीय विद्यालय संगठन का मूल भाव को प्रदर्शित करता केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एन.टी.पी.सी. के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के संगीत शिक्षक अशोक देवांगन के निर्देशन में समूह गान और समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमित धीरते (स्नातक शिक्षक) सुमित चौधरी, राजेश देवांगन, मनीष तिवारी, श्रीमती संगीता रानी दास, परवेज रजा तथा छात्र-छात्राएं मौली देवांगन, ख्याति भोसले भव्य देवांगन, अभिनव, खिलेश, आदित्य, स्वास्तिक, कुमुद, अदिति आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अक्षय पाठक कक्षा 11वीं ने किया आभार प्रदर्शन अमित धीरते स्नातक शिक्षक ने किया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शोक संदेश: स्व.श्री हरिशंकर राठौर जी …20 अप्रैल को मां संतोषी निवास में होगा दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम

कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…

12 hours ago

दर्री के चार वार्डों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कल प्रदान करेंगे 99 लाख के विकास कार्यों की सौगात

कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…

13 hours ago

सफ़ाई का तेल लेने पिस्टल लेकर निकले थे, अचानक चल गई गोली, पेट में जा घुसी, मेडिकल कॉलेज रेफर

एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…

14 hours ago

कोरबा में भाजयुमो का ओजस्वी प्रदर्शन, कांग्रेस दफ्तर घेरा, राहुल गांधी का पुतला फूंक कर जताया विरोध

कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…

14 hours ago