Video:- कमला नेहरू कॉलेज के शिक्षा संकाय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षा विशेषज्ञों ने एसएएएस के राष्ट्रव्यापी सर्वे कार्य के महत्व व इसकी आवश्यकता से कमला नेहरू और श्री अग्रसेन कॉलेज के प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया।
कोरबा(theValleygraph.com)। परख-2023 स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे जिला शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत राष्ट्रीय महत्व से जुड़े राष्ट्रव्यापी सर्वे कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों से रूबरू करने एक विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एसएएएस कार्यक्रम का यह आयोजन गुरुवार को कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में रखा गया था। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान कोरबा के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के बीएड के प्रशिक्षार्थी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम को कमला नेहरू महाविद्यालय शिक्षा संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ अब्दुल सत्तार द्वारा संबोधित करते हुए सर्वे की महत्ता व गुणवत्ता को बताया गया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन किया। साथ ही डॉ रश्मि शुक्ला, डॉ भारती कुलदीप, श्रीमती खुशबू राठौर, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, शंकर लाल यादव, कुणाल दास गुप्ता ने अपनी सहभागिता प्रदान की।
केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 एनटीपीसी कोरबा में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित स्कूलों में नए शिक्षा सत्र…
विद्यार्थियों के कल्याण और करियर मार्गदर्शन पर जोर देते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा…
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कक्षा X और XII के विद्यार्थियों…
कलेक्टर अवनीश शरण ने प्राधिकृत अधिकारी के रूप में अक्टूबर 2023 को पद ग्रहण किया…
जिला प्रशासन ने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत को निराधार करार दिया है।…
जिला खनिज संस्थान न्यास मद कोरबा की राशि का दुरुपयोग करने संबंधी पूर्व गृह मंत्री…