सूरजपुर की सीनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में सीधे मेन ड्रॉ खेलेंगे कोरबा के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन देवांशी और साकेत

Share Now

22वीं राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर (ओपन) बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए कोरबा बैडमिंटन संघ द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन। विजेता खिलाड़ियों को कोरबा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कोरबा(thevalleygraph.com)। सूरजपुर में निर्धारित स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के चयन के लिए कोरबा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता रखी गई थी। इस स्पर्धा में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल करने वाले महिला व पुरुष प्रतिभागी अगले लेवल में सीधे मेन ड्रॉ खेलने चयनित हुए हैं। इस जिला स्तरीय स्पर्धा की विजेता रहीं देवांशी बरेठ महिला वर्ग से तो पुरुष वर्ग से विजेता रहे साकेत शर्मा को सूरजपुर की स्टेट चैंपियनशिप में सीधे मेन ड्रॉ में खेलने का अवसर प्राप्त होगा।
22वीं राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर (ओपन) बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए कोरबा बैडमिंटन संघ द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह चयन प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग में खेली गई। इसमें भागीदारी अर्जित कर अगले लेवल की स्पर्धा में जगह बनाने की उम्मीद में जिलेभर से बड़ी संख्या में सीनियर वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को सूरजपुर के टूर्नामेंट में सीधे मेन ड्रॉ खेलने का अवसर मिलेगा। इसी तरह उप विजेता तथा अन्य खिलाड़ियों को क्वालीफाइंग राउंड के उपरांत उनके प्रदर्शन के आधार पर मुख्य ड्रॉ में खेलने की पात्रता मिल सकेगी। कोरबा में खेली गई प्रतियोगिता के महिला वर्ग में दीप्ति अग्रवाल, देवांशी बरेठ, स्वाति सिंह, भावना देशमुख तथा रिया पासी द्वारा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया गया। अंतिम मुकाबला देवांशी बरेठ व रिया पासी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रिया पासी रनरअप रहीं, जबकि देवांशी बरेठ विनर का खिताब जीतने में सफल रहीं। इसी तरह पुरुष वर्ग में मिथिलेश सिंह, अनुराग डे, अविनीश पाठक, श्रृजन उरांव, गौतम साहू, वेणुगोपाल साहू, रामायण जायसवाल व अमन भारती ने प्रतियोगिता में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया। अंतिम मुकाबला साकेत शर्मा व मिथिलेश प्रसाद सिंह के मध्य खेला गया, जिसमें साकेत शर्मा द्वारा दो सैट में स्पर्धा जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया गया। उन्हें सीधे मेन ड्रॉ में खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

हम शत-प्रतिशत प्रयास करें, यही मायने रखता है: अध्यक्ष अशोक शर्मा
कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतिस्पर्धाओं में विजयी प्रदर्शन करने प्रेरित व प्रोत्साहित किया। अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि खेल में मुकाबले केवल इसलिए होते हैं, ताकि इस बात का फैसला हो सके कि कौन सा खिलाड़ी मैदान में पहले कदम बढ़ाएगा। पर इसका अर्थ यह नहीं कि रनरअप पीछे रह गया। मैदान में उतरने का साहस दिखाने वाला हर खिलाड़ी विजेता होता है। बस यही सीख हमें अपने जूनियर खिलाड़ियों और आने वाले नए खिलाड़ियों की पीढ़ी को देनी है, ताकि वे प्रयास में कोई कमी या कसर न रखें। हार या जीत नहीं, हम शत-प्रतिशत प्रयास करें, यही मायने रखता है।

इस स्पर्धा के बहाने सूरजपुर के लिए रीचार्ज हुए हमारे खिलाड़ी

विजेता खिलाड़ियों को कोरबा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के सचिव गोपाल शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल सूरजपुर की स्पर्धा में कोरबा का प्रतिनिधित्व करते हुए सीधे मेन ड्रॉ के हमारे खिलाड़ी मिले, बल्कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बहाने जिले के खिलाड़ियों ने जो अभ्यास किया, वह आगामी चुनौती में सफलता की राह सुनिश्चित करेगा। इस प्रतियोगिता व प्रमाण पत्र प्रदान करने के दौरान प्रमुख रूप से बैडमिंटन संघ की ओर से डॉ. शिरीन लाखे, डॉ. बीबी बोर्डे, मनीष गुप्ता, जे सामंतो, युवराज मालवीय व भूषण उरांव समेत संघ के समस्त पदाधिकारी, दर्शक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शहर के नामचीन कारोबारी पर अपने ही भाई ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप, 8 साल पुराने मामले में अदालत ने किया दोषमुक्त

कोरबा(theValleygraph.com)। लगभग 8 साल पूर्व शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी पर उनके ही भाई ने…

2 days ago

शिक्षकों से मिला ज्ञान का वरदान ही है जो देश के अच्छे कल के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण सुनिश्चित होता है: आकाश शर्मा

देखिए वीडियो ... कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ने…

3 days ago

अपनी शक्ति और क्षमताएं पहचानें और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने आगे आएं युवा: अपर आयुक्त विनय मिश्रा

देखिए वीडियो ...कमला नेहरु महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, आगामी नगरीय निकाय चुनावों में…

3 days ago

एनीकट पचरा में लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा। जिले की पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक…

3 days ago