कमला नेहरू कॉलेज के students ने अपने प्रभावी लेख से प्रस्तुत की भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना

Share Now

Video:- NTPC KORBA के सहयोग से कमला नेहरू कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।

भ्रष्टाचार मुक्त भारत, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव जैसे विषयों पर अगर आज हम बच्चों और युवा पीढ़ी को सजग-सतर्क करने में सफल हुए तो कल के उज्ज्वल भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। इस तरह की गतिविधियों से इस उद्देश्य को सार्थक बनाने में मदद मिलती है।

कोरबा(theValleygraph.com)। सतर्कता के प्रति जागरूकता और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनटीपीसी कोरबा द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा पहुंची एनटीपीसी की टीम ने विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। सतर्कता के महत्व को उजागर करते हुए प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने सतर्कता की शपथ ली। जीवन के हर मोड़ पर सत्यनिष्ठा और कर्तव्य परायणता को धारण रखने का संकल्प लिया गया। प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव जैसे विषयों पर अगर आज हम बच्चों और युवा पीढ़ी को सजग-सतर्क करने में सफल हुए तो कल के उज्ज्वल भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। इस तरह की गतिविधियों से इस उद्देश्य को सार्थक बनाने में मदद मिलती है।

एनटीपीसी की ओर से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानव संसाधन विभाग के पवन कुमार मिश्र ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसके बच्चे और युवा तय करते हैं। इसी दृष्टिकोण को सार्थक करने के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय समेत विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसके अलावा आसपास के गांवों, एनटीपीसी कर्मियों, उनके परिवार और बच्चों के लिए भी टाउनशिप में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्री मिश्र ने बताया कि आगामी 4 नवंबर को सप्ताह का समापन होगा और इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग से रामकुमार सोनिकर, कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, सहायक प्राध्यापक वायके तिवारी, स्वीप प्रभारी श्रीमती ज्योति दीवान, गोविंद उपाध्याय समेत विद्यार्थी और कॉलेज परिवार मौजूद रहा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

  केबीएल सीजन-2 अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे बैडमिंटन के मैराथन…

2 days ago

संसार में मां से बढ़कर कोई नहीं, जब मां आहत होती है तो घायल भगवान होते हैं, माता-पिता की सेवा सौभाग्य की बात होती है : पं.विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन…

2 days ago

NTPC में घटती जा रही वर्कमैन की संख्या, जिससे बढ़ रही दुर्घटनाएं, प्लांट की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रोजेक्ट्स में 2000 कामगारों की भर्ती जरूरी

कोरबा। एनटीपीसी रामागुंडम में ऑल इंडिया एनटीपीसी इंटक वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यकारिणी…

3 days ago