खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध में दिशा निर्देश जारी।
कोरबा(theValleygraph.com)। आज से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पर बायोमेट्रिक आधारित धान खरीदी को लेकर एक नया आदेश आया है। इसमें कहा गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में भी पूर्व के वर्ष की तरह बिना बायो मेट्रिक धान खरीदी की जाएगी। बायो मेट्रिक धान खरीदी के लिए आवश्यक तकनीकी इंतजाम पूर्ण न हो पाने के कारण यह बदलाव किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर की ओर से नए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर के संदर्भित पत्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बायोमेट्रिक आधारित धान खरीदी व्यवस्था लागू किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर द्वारा संदर्भित पत्र में अवगत कराया गया है कि बायोमेट्रिक आधारित धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्रों में बॉयोमेट्रिक उपकरणों की व्यवस्था एवं बायोमेट्रिक संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा करने में कुछ समय लगने की संभावना है । 3 / उल्लेखनीय है कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी का कार्य दिनांक 01 नवंबर, 2023 से प्रारंभ हो रहा है। अतः उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसानों की सुविधा हेतु खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में गत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अनुसार ही बिना बायोमेट्रिक के किसानों से धान की खरीदी की जाए। तदपश्चात विपणन संघ द्वारा उपार्जन केन्द्रों में बायोमेट्रिक उपकरण की व्यवस्था एवं संबंधित प्रक्रियाओं के पूरा होने पर बायोमेट्रिक आधारित धान खरीदी की जा सकती है।
टोपेश्वर वर्मा, सचिव छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपसंर. विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…