जिस तरह से दीपावली पर बिखरी रौशनी से घर परिवार उज्जवलता को प्राप्त होता है, ठीक वैसे ही हमारा एक एक वोट मिलाकर लाखों दियों की पवित्र जगमगाहट से राज्य, देश और समाज में सशक्त लोकतंत्र का उजाला भर देता है। शत प्रतिशत मतदान की यही जरूरत स्पष्ट करते हुए गरियाबंद के जिला मुख्यालय में असंख्य दिए प्रज्वलित कर मतदाताओं को रौशन भविष्य की राह दिखाते हुए स्वस्फूर्त मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया गया।
गरियाबंद(theValleygraph.com)। जिले में स्वीप कार्यक्रम व चुनई तिहार 2023 अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव के नेतृत्व में जिले में विशेष अभियान संकल्प गरियाबंद निरंतर चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत प्रतिदिन विविध मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां सम्पादित की जा रही है। संकल्प अभियान के तहत विगत दिवस जिला पंचायत गरियाबंद के गार्डन परिसर में मतदाता जागरूकता संकल्प दीपोत्सव का आयोजन किया गया। यह प्रकाशमय संकल्प की रोशनी शत प्रतिशत मतदान की कल्पना को साकार करेगी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव द्वारा शत प्रतिशत मतदान की शपथ समस्त उपस्थित जनों को दिलायी गयी। साथ ही सभी ने अपने मोबाइल की फ़्लैश लाइट को जलाकर भी शत प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया गया। महिला कर्मचारियों द्वारा शानदार रंगोली भी बनाई गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी के साथ लाइवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षणरत छात्र- छात्राएं उपस्थित रही ।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…