जयसिंह पर टिकी निर्दलीय उम्मीदवार अंचल की उम्मीद, कांग्रेस के समर्थन में लिया नाम वापस

Share Now

Video:- कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर बदला मन

कोरबा(theValleygraph.com)। चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी का हृदय परिवर्तन हो गया है। कोरबा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले एसआर अंचल ने नाम वापस लेते हुए अपना समर्थन कांग्रेस को दे दिया है। अंचल प्रदेश के राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित हैं। जिन्होंने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर न सिर्फ जयसिंह को समर्थन दिया। बल्कि उनके पक्ष में प्रचार करने की बात भी कही है।

यहां बताना होगा कि चुनाव लड़ने के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। अब नाम वापसी का दौर जारी है। जिसके बाद 2 नवंबर की शाम तक यह सूची फाइनल हो जाएगी। कौन-कौन से प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा चुनाव में जाएंगे। इसकी तस्वीर नाम वापसी के बाद ही साफ होगी। जिले के 4 विधानसभाओं में कोरबा विधानसभा से चुनाव लड़ने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। इन्हीं में से एक एसआर अंचल भी हैं। जिनकी खास तौर पर सतनामी समाज में अच्छी खासी पैंठ रही है। अपने समर्थकों के साथ अंचल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोरबा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा था। लेकिन अब मतदान के पहले, नाम वापसी के दौरान ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है और जय सिंह अग्रवाल को समर्थन दे दिया है।


कोरबा विधानसभा से विकास कार्यों को देखा हुआ प्रभावित: अंचल

एसआर अंचल ने बताया कि कोरबा विधानसभा में काफी बढ़िया काम हुए हैं। कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकरी योजनाओं को जनता तक पहुंचने में जयसिंह अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह खुद भी काफी सक्रिय रहते हैं। उनकी कार्यशाली भी बेहद सकारात्मक रही है। उनके नेतृत्व में कोरबा में लगातार विकास कार्य हुए हैं। जयसिंह अग्रवाल द्वारा किये गए कार्यों से प्रभावित होकर ही मैंने अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया है।
मैंने अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को दिया है और आने वाले चुनाव में मैं अपने समर्थकों के साथ उनमें पक्ष में ही प्रचार करूंगा। मेरी और मेरे समर्थकों की ओर से कोरबा विधानसभा से कांग्रेस को हमारा नैतिक समर्थन है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

4 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

5 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago