Video:- जिला पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपियों से 67 कार्टून फटाका जप्त कर की गई विस्फोटक अधिनियम की कार्यावाही। आबादी के बीच छुपा रखा था बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक का जखीरा।
कोरबा(theValleygraph.com)। पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला (IPS) ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर पैनी निगाह रखते हुए जिला पुलिस को सख्तीब्से कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। इसका पालन सुनिश्चित करने जिला पुलिस टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दीपका पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। अवैध विस्फोटक पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राबिंसन गुरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम द्वारा एक नवंबर 2023 को अवैध फटाका भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस को सुचना प्राप्त हुई थी कि कटघोरा रोड दीपका के रिहायसी इलाके में महेश अग्रवाल फटाके का अवैध भण्डारण करके रखा है जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कटघोरा रोड दीपका स्थित आरोपी के मकान से 30,00000 रु कीमती के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न फटाका 60 अलग अलग में कार्टून बरामद किया गया। इसी तरह कटघोरा रोड दीपका के शुभम् अग्रवाल व ताराचंद अग्रवाल से भी 06कार्टून पटाखा बरामद किया गया , कुल 66 कार्टून फटाका कीमती लगभग 33,00000/- रुपए जिसे जप्त कर धारा- 286 भा .द .वि . व 9(बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है। इस कार्यवाही में थाना दीपका के सउनि परमेश्वर राठौर अश्वनी निरंकारी,खगेश राठौर , प्र .आरक्षक रामरतन टंडन , आर जगजीवन कँवर, इसदौर एक्का , संजू श्रीवास , विनोद रात्रे महिला आर. दीपा साहू , संतोषी खूँटे शामिल रहे।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…