CISF के अफसर SK सिन्हा ने सुबह अपनी कार से भिलाई स्टील प्लांट के डंप यार्ड एरिया से होकर एनएसपीसीएल में ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी पटरी पार करते समय उनकी कार के पहिए फंस गए। इस बीच ट्रेन का इंजन आ गया और इससे पहले की वह कार से टकराता, सिन्हा वक्त रहते बाहर कूद गए।
भिलाई(theValleygraph.com)। भिलाई स्टील प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। जहां लोको ने सीआईएसएफ अधिकारी की कार को ठोकर मार दी। इस दौरान कार में सवार इंस्पेक्टर एस के सिन्हा बाल-बाल बच गए। उन्होंने कार से भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद बीएसपी के अधिकारी मौके पर मौजूद है।
जानकरी के मुताबिक सीआईएसएफ इंस्पेक्टर एसके सिन्हा गुरुवार सुबह अपनी कार से भिलाई स्टील प्लांट के डंप यार्ड एरिया से होकर एनएसपीसीएल में ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान रेल पटरी पार करते समय उनकी कार अचानक पटरी पर फंस गई। इस दौरान बीएसपी प्लांट की ओर आ रही लोको ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई है।