विधानसभा चुनाव: निर्वाचन प्रशिक्षण में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने पर शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद सहायक प्राध्यापक डॉ नीलांबर पटेल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने जारी किया कारण बताओ नोटिस। स्पष्टीकरण 6 नवंबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
गरियाबंद(theValleygraph.com)। विधानसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर सहायक प्राध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तर पर समस्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, मतदान अधिकारी क्रमांक 2, मतदान अधिकारी क्रमांक 3 का द्वितीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में 02 एवं 03 नवंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। 2 नवंबर को उक्त प्रशिक्षण कार्य संपादन के लिए सहायक प्राध्यापक डॉ नीलांबर पटेल शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद की ड्यूटी
आई.टी.एस. महाविद्यालय गरियाबंद के कक्ष क्रमांक 1 में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में लगाई गई थी। उक्त आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक बिना कोई पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उनका यह उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे अति महत्वूपर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जो कि सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 134 के सर्वथा विपरित है। इस संबंध में सहायक प्राध्यापक डॉ नीलांबर पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सहायक प्राध्यापक डॉ पटेल को उक्त आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के संबंध में अपना संतोषजनक स्पष्टीकरण 6 नवंबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में गुण व दोष के आधार पर एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के लिए आयोग को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…