माचिस की डिब्बी से आग लगाएंगे लखनलाल, दुबे हेलीकॉप्टर में उड़ेंगे तो चुनाव मैदान में फ्रांसिस करेंगे बल्लेबाज

Share Now

कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 51 अभ्यर्थी मैदान में, अभ्यर्थियों को आबंटित हुए प्रतीक चिन्ह, रामपुर से 9, कोरबा 19, कटघोरा 14 एवं पाली-तानाखार से 9 अभ्यर्थी आजमाएंगे अपनी किस्मत।

कोरबा(theValleygraph.com)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी पश्चात कुल 51 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा रामपुर से 9 कोरबा से 18 कटघोरा से 14 व विधानसभा पाली-तानाखार से 9 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। अभ्यर्थियों को संबंधित रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रतीक चिन्ह भी आबंटित किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्रवार निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थी, पार्टी का नाम व उन्हें आबंटित प्रतीक चिन्ह का विवरण भी जारी कर दिया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर
जगत राम राठिया बहुजन समाज पार्टी हाथी, ननकी राम कंवर- भारतीय जनता पार्टी कमल, फूल सिंह राठिया इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ, बालमुकुंद राठिया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) वर्ग में हल जोतता किसान, अलेक्जेंडर टोप्पो-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी छड़ी, कन्हैया आनंद कंवर हमर राज पार्टी बाल्टी, बिरेश्वर कंवर निर्दलीय स्पैनर, धनवार वेदलाल वनवासी निर्दलीय बैटरी टॉर्च, रामदयाल उरांव निर्दलीय-ट्रक।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा
जयसिंह अग्रवाल इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ, धनंजय सिंह चंद्रा बहुजन समाज पार्टी हाथी, पूरन लाल साहू-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ वर्ग में हल जोतता किसान, लखनलाल देवांगन-भारतीय जनता पार्टी कमल, इंजीनियर विशाल केलकर आम आदमी पार्टी-झाडू, अब्दुल नफीश खान अधिवक्ता गणा सुरक्षा पार्टी बैटरी टॉर्च, मदन लाल चंद्रा बलीराजा पार्टी गैस सिलेण्डर, योगेश साहू पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) स्कूल का बस्ता, रणबीर आदिले जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी छड़ी, राजकुमार दुबे लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) हेलीकॉप्टर, सुनील कुमार तायल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, सुनील सिंह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-बाल और हंसिया, राजेश कुमार पांडेय-निर्दलीय-कांच का गिलास, घनश्याम चंद्रा गांधी निर्दलीय माचिस की डिब्बी, लखन लाल देवांगन निर्दलीय पानी का जहाज, प्रवीण मसीह निर्दलीय एयर कंडीस्नर, मिर्जा मुस्ताक अहमद निर्दलीय फुटबॉल, अंकित अग्रवाल निर्दलीय। बल्ला तथा सिमॉन फ्रान्सीश निर्दलीय बल्लेबाज।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा
चंद्रकांत डिक्सेना आम आदमी पार्टी झाडू, जवाहर सिंह कंवर-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) हथोड़ा, हंसिया, सितारा, पुरुषोत्तम कंवर इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ, प्रेमचंद पटेल भारतीय जनता पार्टी-कमल, इंजीनियर सत्यजीत कुर्रे बहुजन समाज पार्टी-हाथी, सपुरन कुलदीप- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)-वर्ग में हल जोतता किसान, कल्याण सिंह तंवर छत्तीसगढ़िया पार्टी गैस सिलेण्डर, दिलीप कंवर (डी. के. सरजाल) आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया-कोट, भुवनेश्वर सिंह श्रोते गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आरी, मिलन दास दीवान गणा सुरक्षा पार्टी-बैटरी टॉर्च, सुरेंद्र राठौर (सोनू भैया) जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी-छड़ी, रविन्द्र महंत-निर्दलीय-कांच का गिलास, अजय सिंह-निर्दलीय हॉकी और बॉल, सुदामा राम निर्दलीय-बांसुरी।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली-तानाखार
उइके रामदयाल भारतीय जनता पार्टी-कमल, छत्रपाल सिंह कंवर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) वर्ग में हल जोतता किसान, श्रीमती दुलेश्वरी सिदार- इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ, तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-आरी, देवराज सिंह मरकाम-छत्तीसगढ़िया पार्टी गैस सिलेण्डर, बाबू सिंह कंवर निर्दलीय-चारपाई, छवि राज निर्दलीय-बैटरी टॉर्च, आनंद कुमार तंवर-निर्दलीय टीलर, शिवरात पैकरा (कंवर) निर्दलीय-छड़ी।

पांच अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत जिलेे के चारों विधानसभा से कुल पांच अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापिस लिया। इनमें विधानसभा क्षेत्र रामपुर से श्रीमती सुनीता देवी कंवर-निर्दलीय, कोरबा से सेवक राम अंचल (अंचल भैया) निर्दलीय, रज्जाक अली निर्दलीय, शेरे हक निर्दलीय और कटघोरा सेे रवि कुमार रजक निर्दलीय शामिल हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

7 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

7 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago