Categories: कोरबा

सड़क पर पौन घंटे जाम में फंसे रहे बिना यूनिफॉर्म दौरे पर निकले पुलिस कप्तान, बालको प्रबंधन और थानेदार को लगाई फटकार

Share Now

बालको प्रबंधन की मनमानी के बूते उस क्षेत्र में भारी वाहनों का जाम लगना कोई नई बात नहीं है। पर मामला तब बिगड़ गया जब खुद पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला भी इस परेशानी में फंस गए। यहां शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान बालको प्रबंधन ने सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात नहीं किया था। उस पर एक चालक ने ट्रक को सड़क पर ही पार्क कर दिया था। जिसके कारण पीछे वाहनों की कतार लग गई। ट्रक ड्राइवर को कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी ने थाने में बुला लिया पर ट्रक वहीं छोड़ दिया। अन्य ट्रक ड्राइवर भी थाने में पहुंच गए। इस तरह एसपी समेत आम लोग जाम में फंसे परेशान होते रहे। इस लापरवाही के लिए श्री शुक्ला ने बालको प्रबंधन और बालको पुलिस थानेदार को जमकर फटकार लगाई, फिर जाम खुलवाया।

कोरबा(theValleygraph.com)। औद्योगिक नगरी होने के कारण ट्रैफिक जाम जिले की बड़ी समस्या है। विभिन्न कार्यों से खासकर बालको क्षेत्र से सफर करने वाले लोग इस जाम से सदैव परेशान रहते हैं। बीती रात भी एक ऐसा वाकया हुआ जब जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला परसाभाठा चौक में खुद ही जाम में फंस गए। देर रात एसपी बालको की ओर जा रहे थे। इस दौरान लंबा जाम लगा हुआ था। वह 30 से 40 मिनट तक जाम में फंसे रहे। एसपी ने बालको के थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे और बालको प्रबंधन के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। उन्हें फटकार लगाई और तत्काल जाम खुलवाया। एसपी ने इस ट्रैफिक जाम के लिए गहरी नाराजगी जताई और नियमित अंतराल पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मार्ग जर्जर, अक्सर जाम, सिविल ड्रेस में पहुंचे SP तो खुली पोल

बालको क्षेत्र में जिले की एक बड़ी आबादी निवास और प्रतिदिन के कार्यों के लिए सफर करती है। इसी ओर रूमगड़ा चौक से लेकर परसाभाठा और फिर यहां से बालको प्लांट के भीतर भारी वाहन बड़ी तादात में सफर करते हैं। भारी वाहन और आम लोग इस मार्ग पर एक साथ सफर करते हैं। परसाभाठा चौक के समीप ही एक यार्ड है। जहां भारी वाहनो की पार्किंग है। बालको के लिए राख परिवहन के साथ ही कोयला आपूर्ति के लिए भारी वाहन लगातार प्लांट के अंदर जाते हैं। यह मार्ग बेहद व्यस्त रहता है। ठीक तरह से प्रबंधन नहीं होने के कारण इस मार्ग पर अक्सर जाम लगा रहता है।
लोग घण्टों जाम में फंसे रहते हैं. स्थानीय लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। मार्ग का सही तरह से रखरखाव का कार्य भी बालको प्रबंधन द्वारा ही किया जाता जिसके कारण जाम की समस्या और बढ़ जाती है।

बालको प्रबंधन का सिक्योरिटी गार्ड भी था नदारद

प्रत्येक शुक्रवार को बालको में साप्ताहिक बाजार लगता है। बालको प्रबंधन द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड को यहां तैनात किया जाता है। पर शुक्रवार को गार्ड वहां मौजूद नहीं था। साप्ताहिक बाजार होने के कारण भारी वाहन यहां खड़े रहे, एक वाहन चालक ने ट्रक को सड़क पर ही पार्क कर दिया था। जिसके कारण पीछे वाहनों की कतार लग गई। ट्रक ड्राइवर को कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी ने थाने में भी बुलाया था। अन्य ट्रक ड्राइवर भी थाने में पहुंच गए। जिसके कारण काफी देर तक वाहन सड़क पर ही खड़े रहे। जाम की स्थिति लगातार बनी रही। इसी दौरान यहां पर रात एसपी खुद पहुंच गए। वे विभागीय वाहन में नही थे। एसपी इस दौरान सिविल ड्रेस में थे। यदि वर्दी और विभागीय वाहन में होते तो संभवत: उन्हें इस तरह की परिस्थितियों का अंदाजा नहीं हो पाता था। एसपी के जाम में फंसे होने की सूचना मिलते ही बालको प्रबंधन और स्थानीय पुलिस कर्मियों के हाथ में फूल गए। एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी और बालको प्रबंधन को मौके पर तलब किया। उन्हें जोरदार फटकार लगाई, यह भी कहा कि जब कार्यवाही करनी थी, तो मौके पर क्यों नहीं की गई। वाहन चालकों को थाने में क्यों बुलाया गया। एसपी ने जाम लगने की परिस्थितियों से तत्काल निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा भविष्य में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।

थाना प्रभारी और प्रबंधन को दिया गया निर्देश, जाम न लगे इसके लिए करेंगे ठोस प्रयास: एसपी जितेंद्र शुक्ला

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि मैं खुद ही बीती रात जाम में फंस गया था। सिविल ड्रेस में था, इसलिए मुझे परिस्थिति का सही तरह से अंदाजा हुआ, अन्यथा मैं भी यह समझ नहीं पता। मौके पर टीआई और बालको प्रबंधन को बुलवाया और उन्हें जनता को जाम से निजात दिलाने की दिशा में काम करने को कहा है। इसमें बालको प्रबंधन की भी लापरवाही दिखी है। उन्होंने अपने गार्ड को मौके पर तैनात नहीं किया था। पुलिस ने भी ट्रक चालकों को थाने बुलाया था। इससे भी जाम देर तक लग रहा। जाम न लगे इस दिशा में कार्ययोजना बनाकर ठोस कार्रवाई करेंगे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

9 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

12 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

12 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

13 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago