Royal Enfield के सभी नए अवतारों से लैस नया शो रूम ‘आन’ रायपुर के पचपेढ़ी नाका के पास लालगंगा बिजनेस पार्क के सामने प्रारंभ किया गया है। शो रूम के डायरेक्टर प्रशांत केशरवानी ने बताया कि खास दीपावली पर रॉयल एनफील्ड को अपनी जिंदगी में शामिल करने की प्लानिंग कर रहे राइडर्स के लिए आकर्षक ऑफर भी लॉन्च किए गए हैं। सिर्फ 5 हजार के डाउन पेमेंट में आप अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड घर ले जा सकते हैं और उस एहसास को खुलकर महसूस कर सकते हैं, जिसके बूते इस शानदार मशीन ने हर जवां दिल की धड़कनों में अपनी एक खास जगह बनाई है।
रायपुर(thevalleygraph.com)। अपनी दमदार आवाज और बेमिसाल मशीनरी के बूते रॉयल एनफील्ड हमेशा से रोमांच के शौकीन रहे राइडर्स की पहली पसंद रहा है। आप भी अपनी बुलेट राइड बुक करें और यह शानदार बाइक घर ले जाएं। आप के सपने को साकार करने रॉयल एनफील्ड के हमारे नए शोरूम ‘AAN’ की टीम हर संभव मदद के लिए तैयार है। पचपेढ़ नाका के पास लालगंगा बिजनेस पार्क के सामने पिछले माह ही रॉयल एनफील्ड के जोनल मैनेजर नितिन शर्मा, रीजनल मैनेजर सौम्य, सर्विस मैनेजर महेंद्र और शोरूम ओनर प्रशांत केशरवानी की मौजूदगी में इस शो रूम की ओपनिंग की गई है। हमारे प्रतिष्ठान में सेल्स, सर्विस और स्पेयर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। शोरूम में बुलेट के सभी मॉडल उपलब्ध हैं। इनमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड मैट्रो 350, रॉयल एनफील्ड स्क्रेम 411, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, नेक्स जेन, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 या फिर रॉयल एनफील्ड इंटर 350 सभी आकर्षक कलर्स में अवेलेबल हैं। प्रशांत केशरवानी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर गाड़ियों की बुकिंग की जा रही है।
दीपावली के पीक सीजन में हंटर मॉडल पर मात्र 5000* डाउन पेमेंट में फाइनेंस सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसी तरह केवल 12000* की आसान डाउन पेमेंट से आप हंटर, क्लासिक और बुलेट की मेटियोर मॉडल भी घर ले जा सकते हैं। दोनों ही स्कीम IDFC की फाइनेंस सुविधा से लैस है। बुलेट की रोमांचक राइड आपंका इंतजार कर रही है, जरूरत है तो बस एक कदम बढ़ाने की।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…