भारत में लोकतंत्र सर्वोपरि, कोई किसी को प्रचार करने से रोक नहीं सकता, लोग स्वत: मुझसे जुड़ रहे हैं: जयसिंह

Share Now

Video:- मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में कोहड़ियां पहुंचे थे। जहां कुछ अराजक तत्वों ने प्रचार करने से रोकने का असफल प्रयास किया। पर कांग्रेसियों को देखते ही वे भाग खड़े हुए। इस पर राजस्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि भारत में लोकतंत्र सर्वोपरि है। कोई व्यक्ति किसी को भी प्रचार करने से रोक नहीं सकता। लोग स्वत: मुझसे जुड़ रहे हैं। कोरबा विधानसभा में लोगों ने मेरे काम की सराहना की है। कांग्रेस की नीतियों से लोग बेहद प्रभावित हैं। मुझे जनता का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि चारपारा कोहड़िया में विरोध का तरीका अपनाया गया वह अलोकतांत्रिक था, जिसकी आलोचना भी हुई है।

कोरबा(theValleygraph.con)। प्रदेश के राजस्व मंत्री और कोरबा विधानसभा के कांग्रेसी जयसिंह अग्रवाल की सभा मंगलवार की शाम को भाजपा प्रत्याशी के घर के समीप थी। इसे लेकर भाजपाइयों को पहले ही अपनी साख पर बट्टा लगने का डर था। हुआ भी ठीक वैसा ही, प्रत्याशी के भाई नरेंद्र देवांगन के साथ मिलकर कुछ अराजक तत्वों ने इस सभा का विरोध करने का प्रयास किया। जिसमें वह वे पूरी तरह असफल रहे। यूथ कांग्रेस, पार्षद और संगठन के पदाधिकारी समेत कांग्रेसी जैसे ही कोहड़िया पहुंचे, भाजपाई मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए। जैसे ही जयसिंह अग्रवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बोलना शुरू किया, लोग भारी संख्या में सभा स्थल के आसपास एकत्र हो गए। सभी ने जय सिंह अग्रवाल की सभा में न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि उन्हें अंत तक सुना भी। सभा के बाद जय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि यह मेरा विधानसभा क्षेत्र है और यहां के एक-एक मोहल्ले में जाना और वहां के लोगों की समस्याएं सुनना मेरा कर्तव्य है। जिले का कोई मोहल्ला किसी की निजी जागीर नहीं है। भारत में लोकतंत्र सर्वोपरि है, कोई व्यक्ति किसी को भी प्रचार करने से रोक नहीं सकता। लोग स्वत: मुझसे जुड़ रहे हैं। कोरबा विधानसभा में लोगों ने मेरे काम की सराहना की है। कांग्रेस की नीतियों से लोग बेहद प्रभावित हैं। मुझे जनता का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।

विरोध का तरीका अलोकतांत्रिक, हो रही आलोचना

चारपारा कोहड़िया में लोगों ने विरोध का जो तरीका अपनाया वह अलोकतांत्रिक था। प्रत्याशी के भाई ने विरोध का प्रयास जरूर किया लेकिन वह सफल रहे साफा बेहद सफल रही लोगों ने जय सिंह अग्रवाल को हाथों हाथ लिया। हमें यह भी समझना होगा कि प्रत्येक व्यक्ति व प्रत्याशी कहीं ना कहीं अपने क्षेत्र में थोड़ा विशिष्ट स्थान रखता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि कोई दूसरे गांव या मोहल्ले का व्यक्ति वहां प्रवेश न कर सके। इस सोच को तिरोहित करना होगा। जिस भी पार्टी या व्यक्ति के समर्थको ने कोहडिया चारपारा में अलोकतांत्रिक कृत्य किया है। जैसे-जैसे यह बात लोगों में फैल रही है। लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। इस तरह के कृत्य लोकतंत्र में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं।

प्रत्याशी के पार्षद भाई की वार्डवासियों ने की शिकायत

चुंकि जयसिंह अग्रवाल कोरबा विधायक होने के साथ ही राजस्व मंत्री भी हैं। तो वार्डवासियों ने भाजपा प्रत्याशी के पार्षद भाई नरेंद्र देवांगन की शिकायत भी की वार्डवासियों ने कहा कि नरेंद्र देवांगन पैसे लेकर कोहड़िया के आसपास राख गिरवा रहे हैं। उन्होंने पत्र लिखकर राख पटवाने का अनुरोध किया था। जिससे उन्हें पैसे मिले, जबकि मुसीबत हमें झेलनी पड़ रही है। पहले कोहड़िया में इतना प्रदूषण नहीं था। लेकिन अब जीना दुश्वार हो गया है। हल्की सी हवा चलने पर घर आंगन में राख एकत्रित हो जाती है। यह सब भाजपा प्रत्याशी के भाई लखन नरेंद्र देवांगन की देन है। जिससे हम त्रस्त हैं। वार्ड वासियों ने राजस्व मंत्री से इस दिशा में ठोस कार्यवाही करने का भी अनुरोध किया है। राख की राजनीति करने वाले भाजपा प्रत्याशी का चेहरा आज उनके ही घर में पूरी तरह से बेनकाब हो गया है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

जांजगीर-चांपा में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण केन्द्र में इस पद पर वैकेंसी, वेतन 25780 रुपए प्रतिमाह

कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) की ओर से मिशन शक्ति अंतर्गत…

14 minutes ago

द्वादश पार्थिव शिव पूजन श्री हनुमान दुर्गा मंदिर एचटीपीएस कॉलोनी में 20 जुलाई को होगा आयोजित

श्री हनुमान दुर्गा मंदिर एचटीपीएस कॉलोनी पश्चिम में 20 जुलाई को द्वादश पार्थिव शिव पूजन…

22 hours ago

एक्शन मोड पर महापौर, चंद घंटों में डॉ RP नगर के स्ट्रीट लाइट्स जगमगाए, अप्पूघर की जलघर सुविधा भी बहाल

नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की त्वरित कार्यवाही से शहर की…

3 days ago

ABEO को भारी पड़ी युक्तियुक्तकरण में मनमानी, शिक्षक साझा मंच की मांग पर कार्यवाही, कटघोरा से बम्हनीडीह तबादला

कटघोरा के ABEO को युक्तियुक्तकरण में मनमानी भारी पड़ी। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी…

4 days ago

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को एक माह बीते पर नहीं मान रहे 70 शिक्षक, बन रही ज्वाइनिंग से इंकार वालों की लिस्ट

युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब…

5 days ago