यात्रीगण कृपया सावधान, रेल यात्रा में अधिक सामान से होंगे परेशान, जुर्माना लगा तो उठाएंगे नुकसान, पार्सल बुक करें श्रीमान

Share Now

रेल प्रशासन की गुजारिश, त्योहारों के सफर में अनुमति से ज्यादा लगेज कैरी करना पड़ सकता है महंगा। खासकर दीपावली रेलवे का पीक सीजन होता है। इस सीजन में जहां ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ होती है, यात्रा के दौरान अधिक सामान लेकर चढ़ना भी बड़ी मुसीबत बन सकता है। इससे यात्रियों को तो परेशानी होगी ही, ट्रेन के दूसरे मुसाफिर भी हैरान-हल्कान होते हैं। ऐसी स्थिति में अगर सीट के पास निर्धारित अनुमति के वजन से अधिक सामान मिला, तो आपको अपनी ही इस भारी-भरकम परेशानी के साथ जुर्माने का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए रेल प्रशासन ने यात्रियों को अधिक सामान लेकर यात्रा न करने की गुजारिश की है। जरूरी हो तो निर्धारित भार से अधिक सामान के लिए रेलवे की पार्सल सेवा भी इस्तेमाल की जा सकती है।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। ट्रेन में अधिक सामान के साथ यात्रा करना न केवल स्वयं के लिए, बल्कि आपके आसपास या बर्थ में बैठे सह यात्रियों के लिए बोझिल और असुविधाजनक हो सकता है। साथ ही इससे सुरक्षा संबंधी खतरे भी पैदा हो सकते हैं। इसके चलते दुर्भाग्य से ट्रिपिंग और गिरने की परेशानी भी निर्मित हो सकती है। आपका कैरी किया क्षमता और निर्धारित अनुमति से अधिक सामान गलियारों और दरवाजों को भी अवरुद्ध कर सकता है, जिससे यात्रियों के लिए चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। इससे बचने रेलवे ने विभिन्न श्रेणी के लिए सामान ले जाने अधिकतम सीमा भी निर्धारित कर रखी है। निर्धारित वजन की अनुमति की सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा करते पाए जाने पर रेलवे नियमानुसार बिना बुक किए गए लगेज के रूप में उस पर जुर्माने की कार्यवाही की जाती है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यात्री ट्रेनों में पार्सल सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रा के दौरान ज्यादा मात्रा में सामान ले जाने के लिए रेलवे की पार्सल सेवा सुरक्षित, विश्वसनीय और किफायती है। यात्री अपने सामान को किसी भी रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में जाकर बिना किसी झंझट के सरलता से बुकिंग कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि सभी के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने में सहयोग करें। कृपया ट्रेन में यात्रा के दौरान अपने साथ कम सामान लेकर यात्रा करें। जरूरत पड़े तो अतिरिक्त सामान को पार्सल में बुक कराएं और असुविधा तथा जुर्माने की कार्यवाही से बचें।

“AC-1 में 70, स्लीपर में 40 और सामान्य श्रेणी में अधिकतम 35 किलो”

ट्रेन में असुविधा से बचने के लिए जहां तक संभव हो, कम सामान के साथ यात्रा करना चाहिए। सामान अधिक होने पर पार्सल सेवा की किफायती और अपेक्षाकृत काफी आरामदायक सुविधा का प्रयोग आसान होगा। पार्सल बुक कर के भी यात्री अपने लगेज को सुरक्षित और अपनी यात्रा को समस्यारहित बना सकते हैं। इस समस्या के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में यात्रा के दौरान टिकटों की श्रेणी के अनुसार डिब्बे के अंदर सामान ले जाने की अधिकतम सीमा तय की गई है। एसी-1 श्रेणी में 70 किलो, एसी-2 श्रेणी में 50 किलो, एसी-3 श्रेणी में 40 किलो, स्लीपर श्रेणी में 40 किलो तथा सामान्य श्रेणी में 35 किलो सामान निःशुल्क ले जाने की अनुमति है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

3 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

4 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago