रायपुर(theValleygraph.com)। चुनाव प्रचार के अपने अभियान से लौट रहे गुरू रुद्र के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिय। इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना तो नहीं है पर गाड़ियों के शीशे जरूर चकनाचूर हो गए। गुरु रुद्र कांग्रेस से बेमेतरा विधानसभा प्रत्याशी हैं, जहां से वापसी के दौरान यह घटना होने की बात कही जा रही है।
जैसे जैसे वोटिंग का वक्त नजदीक आ रहा है, सर्दी के इस मौसम में तापमान गिरने के साथ चुनावी माहौल की गर्माहट महसूस की जा सकती है। बुधवार देर रात हुई इस घटना ने प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा दिया है। जनसंपर्क कर बेमेतरा से लौट रहे गुरु रुद्र के वाहन पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके चलते उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि रुद्र गुरू और उनकी टीम सुरक्षित है। वारदात नवागढ़ ब्लॉक के झलगांव में हुई है। वह चुनाव प्रचार से लौट रहे थे। जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थक मौके पर पहुंच गए और नवागढ़ थाने में एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि गुरु रुद्र मां महामाया मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। गाड़ी में रुद्र गुरू के बैठते ही पांच-छह लोगों ने पथराव किया है। इस मामले में यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि कि हमलावर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पथराव करने वालों पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की जा रही है।
महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…
DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें…
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के…
कोरबा। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने की दिशा में कलेक्टर ने अहम फैसला…