Video:- जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा नियमों को तोड़ा गया। शहर के एक मोहल्ले में महातरी वंदन योजना के फार्म भराए जा रहे थे, जिसे खबर मिलने पर प्रशासन की टीम ने जब्त किए हैं। इन फार्म में मोदी की गारंटी भी अंकित है। फार्म की जब्ती की यह कार्यवाही ढोढ़ीपार के भैंस खटाल मोहल्ले में की गई, जहां फॉर्म भराया जा रहा था। कार्रवाई से भाजपा के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।
कोरबा(theValleygraph.com)। जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद भी भाजपाइयों द्वारा महतारी वंदन योजना के फॉर्म महिलाओं से भरवाए जा रहे । जिस पर महिलाओं को हर महीने 1000 और साल में 12000 देने का उल्लेख है। इस पर मोदी की गारंटी भी लिखी हुई है। निर्वाचन आयोग ने इस पर कार्रवाई की है।
शहर के ढोढ़ीपारा, भैंसखटाल में निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची उस वक्त बड़े पैमाने पर इस तरह के फॉर्म भरे जा रहे थे। दरअसल भाजपाइयों द्वारा आचार संहिता में अनैतिक लाभ प्राप्त करने के लिए एक फॉर्म भरवारा जा रहा है। जिसके ऊपर महतारी वंदना योजना लिखा गया है। इसमें शादीशुदा महिलाओं को सालाना 12000 देने का उल्लेख है। भाजपाई बड़े पैमाने पर यह फॉर्म लेकर महिलाओं से भरवा रहे हैं। उन्हें कह रहे हैं कि इस फॉर्म को भर दो और तुम्हें हर महीने 1000 मिलेगा। आचार संहिता प्रभावशील है ऐसे में यह फॉर्म भरवाना पूरी तरह से अवैधानिक है। निर्वाचन आयोग को इसकी शिकायत मिली थी। कोरबा विधानसभा के ढोढ़ीपारा में भाजपाई इस फॉर्म को भरवा रहे थे। जिन्हें आयोग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया ।पुलिस के साथ महिला अधिकारी इस दौरान मौजूद थी। जिन्होंने बड़े पैमाने पर यह फॉर्म जप्त किया है। जिसके बाद भाजपायों में हड़कंप मच गया है। कार्यकर्ताओं ने इस फॉर्म को फेंकना भी शुरू कर दिया है। जबकि पुलिस का कहना है कि यह आयोग की करवाई है। जैसे ही फाइल हमारे पास आएगी, इसमें और भी ठोस कार्रवाई करेंगे।
कोरबा। शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप स्थित श्री श्री सर्वेश्वर…
Balconagar, 16th August 2025: Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), India’s iconic aluminium producer and a…
कोरबा। “स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं”,.. इसी सोच के साथ रिसदी रोड स्थित श्वेता…
कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत तेज व धारदार हथियार से हत्या की कोशिश करने वाला निखलेश…
कोरबा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा में जीआर जांगड़े वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यवाहक…
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में 79वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।…