अब द्वार-द्वार चल रहा प्रचार, इस सोमवार पुरुषोत्तम ने 20 गांवों में किया अपनी वाणी का प्रसार

Share Now

कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने सोमवार को नेवसा से रैंकी तक कुल 20 गांव का दौरा किया। अपने पांच साल की विधायकी में क्षेत्र विकास का संकल्प लेकर जो कार्य किए, उन्हीं का परिणाम है जो आज जब उन्हें आवश्यकता पड़ी, तो जनता भी दिल खोल कर अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही है। विधायक पुरुषोत्तम का समर्पण ही है जो उन्हें जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। जनता का उनके लिए प्रेम और सम्मान की अनुभूति उनकी जनसभाओं में उमड़ने वाले भरी जनसैलाब में देखा जा सकता है, आने वाले कल के परिणाम की झलक पेश कर रहा है।

कोरबा(theValleygraph.com)। सुबह से रात तक चले ताबड़ तोड़ दौरा कार्यक्रम में पुरुषोत्तम कंवर ने दस घंटे में एक के बाद एक 20 गांव में कार्यक्रम किए। उन्होंने जनता से रूबरू होकर उनका आशीर्वाद और समर्थन मांगते हुए कहा कि एक बार मौका दें और बनाएं कांग्रेस की सरकार। कटघोरा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर को क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। अपने विधानसभा क्षेत्र में ताबड़ तोड़ दौरा करने वाले श्री कंवर का समर्पण ही वह प्रमुख आधार है, जो उन्हें जनता का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने पूरे दिन सघन जनसंपर्क अभियान किया। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने अपने समर्थकों और कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ दस घंटे में एक के बाद एक 20 गांव का दौरा किया। अनगिनत जनसभाएं ली और क्षेत्र के असंख्य लोगों के द्वार पर दस्तक दी। उन्होंने जिस गांव, जिस गली में कदम रखा, लोगों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत-सत्कार किया। श्री कंवर ने बीते पांच वर्ष में दर्ज की गई जनकल्याणकारी उपलब्धियों और कांग्रेस घोषित आगामी योजनाओं के बारे में भी आम चर्चा की। लोगों से मिल रहे प्रेम और आशीर्वाद का अभिवादन करते हुए उन्होंने विश्वास जयाया कि एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार काबिज हो रही है। कटघोरा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने सुबह साढ़े नौ बजे अपने समर्थकों और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ नेवसा से सोमवार का अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किए। उसके बाद वे सुबह 10 बजे रेलडबरी में ग्रामीणों से भेंट कर अपनी बात रखते हुए एक बार उन्हें अवसर देने और कांग्रेस को बहुमूल्य मतों से विजय दिलाकर प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बनाने जा आह्वान किया।इसके बाद वे सुबह साढ़े दस बजे उतरदा, 11 बजे लोटनापारा, 11:30 बजे सिरली, दोपहर 12 बजे बोइदा, साढ़े 12 बजे मुरली, 1:00 बजे कसियाडीह, डेढ़ बजे रामपुर, ढाई बजे रतीजा, 3:00 बजे चैनपुर बसाहट, दोपहर साढ़े तीन बजे सिरकी, शाम 4:00 बजे तिवारता शाम 4:30 बजे लिटियाखार, 5:00 बजे पखनापारा, 5:30 बजे बसीबार, 6:00 बजे बांधाखार शाम 6:30 बजे रैनपुर, 7:00 बजे नोनबिर्रा में सघन दौरा कर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की जनता से मुखातिब हुए। उसके बाद देर शाम 7:30 बजे रैंकी में उन्होंने आज की अंतिम सभा लेकर सोमवार का कार्यक्रम पूरा किया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

“नानकुन नोनी” की आत्मा की शांति के लिए आज शाम 7 बजे रायपुर घड़ी चौक में CKS की श्रद्धांजलि सभा

दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…

43 minutes ago

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

12 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

13 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

14 hours ago