Categories: कोरबा

स्वर्ण सिटी में सदभावना पूर्वक रहते हैं मुस्लिम भाई, लिखित बयान जारी कर कहा- भ्रामक खबर न फैलाया जाए…माहौल खराब करने का प्रोपेगेंडा फेल

Share Now

कोरबा। दर्री रोड स्थित स्वर्ण सिटी में मुसलमानों के जमीन खरीदने और रहने पर प्रतिबंध होने का एक भ्रामक खबर सोशल मीडिया में तैर रहा है। इस खबर को प्रोपेगेंडा के तहत माहौल खराब करने और बदनाम करने की नीयत से प्लांट किया गया है। जिसके विरोध में यहां निवासरत सरफराज मेमन ने एक पत्र जारी किया है। जो स्वर्ण सिटी में ही 3 वर्ष से निवास कर रहे हैं। पत्र में मोहम्मद अमीन के भी हस्ताक्षर हैं।

सरफराज ने कहा है कि हम स्वर्ण सिटी में निवासरत हैं। यहां का वातावरण काफी शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक है। हमारे संज्ञान में एक भ्रामक खबर आई है। जिसके माध्यम से भ्रम फैलाया जा रहा है कि स्वर्ण सिटी में मुसलमानों के रहने या मकान बनाने पर प्रतिबंध है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। मैं और मेरा परिवार यहां अच्छे से रहता है। कालोनी के मालिक द्वारा हमें बराबर सहयोग मिलता रहता है। हमारे भी उनसे काफी अच्छे संबंध हैं। इस तरह की खबरों को प्रसारित करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इस तरह के किसी भी खबर को सोशल मीडिया में ना फैलाया जाए। यह पूरी तरह से झूठ है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा यह हस्ताक्षरी पत्र लिखकर देने के बाद कोरबा जैसे शांतिपूर्ण और सामाजिक सौहार्द्र वाले जिले में प्रोपेगेंडा फैलाने का प्रयास पूरी तरह से असफल हो गया है। अराजक तत्व अपने प्रयास में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। ऐसी खबरें फैलाना शहर की सामाजिक समरसता को खराब करने जैसा है। शहर के सभी अमनपसंद लोगों को इससे बचना चाहिए। प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ऐसे लोगों को चिन्हांकित किये जाने की जरूरत है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

6 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

6 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago