कोरबा(theValleygraph.com)। शुक्रवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग के एक घंटे की स्थिति आ गई है। जिला प्रशासन से जारी जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे से सुबह 9 बजे के बीच जिले में कुल 6.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इससे स्पष्ट है कि मतदाताओं में काफी उत्साह है और वे स्वस्फूर्त मतदान के लिए घरों से निकालकर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। याअ स्थिति स्पष्ट करती है कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव की शुक्रवार की वोटिंग काफी तेज रफ्तार से अपनी पूर्णता की ओर बढ़ रही है।
अपने मताधिकार करने वालों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शसौरभ कुमार भी शामिल हैं, जिन्होंने आज सुबह से प्राथमिक शाला रामपुर पी डब्ल्यूडी रामपुर स्कूल कोरबा में आम मतदाताओ के साथ लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान कोरबा जिले के सभी मतदाताओं को वोट डालने की अपील की और कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को सहभागिता देने और बिना किसी के दबाव, प्रलोभन में आए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।
इसी तरह नगर निगम कोरबा की आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई (IAS) ने अपने बहुमूल्य मत का दान किया। उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्र पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा में कतार में लगकर अपना मतदान किया। उन्होंने इसके बाद सेल्फी भी ली और मतदाताओं से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महा उत्सव में उन्होंने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है और काफी उत्साहित व गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इसलिए आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और इस गौरवपूर्ण अनुभूति को महसूस करें। क्योंकि हम सभी का प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है।
पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति रात्रिकालीन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,…
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…
कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…
कोरबा एनटीपीसी कोरबा अस्पताल अब इलाज के मामले में मरीजों के साथ भेदभाव नहीं कर…