कोरबा। मतदान वाले दिन एक घटना को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रचंड मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं। शाम होते-होते यह बात अब स्पष्ट हो चुकी है कि जयसिंह आराम से या चुनाव जीत रहे हैं। यह हार भाजपाइयों को भी दिख रही है। हार सामने देख भाजपाई हताश और निराश हो चुके हैं। जिसके कारण उनका दिमागी संतुलन हिलने लगा है। इसके कारण ही अब वह चुनाव के पहले झूठ का गुब्बारा फुलाने वाले भाजपाई अब फिर से एक और झूठ कर लेकर आए हैं कि राजस्व मंत्री ने उन्हें धमकी दी है। यह पूरी तरह से झूठा आरोप है। यदि धमकी दी गई होती है तो इसका कोई प्रमाण भी मौजूद होता। लक्ष्मण श्रीवास के बहाने भाजपा प्रत्याशी लखन लाल और अन्य भाजपाई अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। लक्ष्मण श्रीवास का उनके ही समाज के लोगों ने विरोध किया था। एक सामाजिक बैठक में लखनलाल की जमकर किरकिरी की थी। इसके बाद श्रीवास ने गुंडागर्दी करवाते हुए लक्ष्मणबन तालाब के पास कांग्रेसियों पर हमला कराया था। जिसके लिए कोतवाली थाना में अपराध भी दर्ज है। ऐसे गुंडा और आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों द्वारा अब जयसिंह अग्रवाल जैसे विकासपुरुष के चरित्र पर कीचड़ उछालने का प्रयास किया जा रहा है। जो बेहद शर्मनाक है।
मतदाताओं के जोश ने भाजपाइयों का कर दिया सूपड़ा साफ
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने यह भी बताया कि दिनभर मतदाताओं का रुझान ध्यान सामने आ रहा है। जिस जोश के साथ मतदाताओं ने मतदान किया है। उससे भाजपा की हार सुनिश्चित हो चुकी है ल।
हालात यह रहे कि भाजपा के टेंट में ढूंढने के बाद भी कार्यकर्ता नहीं मिल रहे थे। उनके कार्यकर्ता भी समझ गए हैं कि हम हारने वाले हैं और वह टेंट से गायब हो गए। हार की बौखलाहट अब भाजपा के खेमे में देखी जा रही है। लक्ष्मण श्रीवास और भाजपा अपना आपा खोने के बाद झूठा आरोप लगा रहे हैं और झूठी बातों का प्रचार कर रहे हैं। चुनाव के पहले भी इन्होंने यही किया मतदान के दिन के पहले हो या मतदान वाले दिन। इन्होंने झूठ पर झूठ फैलाया। कई तरह का प्रपंच किया, लेकिन वह अपने हर प्रयास में असफल रहे। मौजूदा मामला भी पूरी तरह से निराधार और झूठ पर आधारित है।
कोरबा/जांजगीर-चांपा। CSPGCL ने सिविल-मैकेनिकल समेत इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 समेत प्रशिक्षुओं…
महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…
DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें…
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के…