कोरबा(theValleygraph.com)। कोरबा विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाता भाई-बहनों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पिछले माह से ही मेरे चुनाव प्रचार के दौरान से लेकर मतदान दिवस तक हर कदम पद साथ देने वाले कांग्रेस के जांबाज साथियों सहित सामाजिक संगठनों, व्यापारी बंधुओं, सभी समाज के सम्मानीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण, ऑटो संघ, डीजल ऑटो संघ, इलेक्ट्रिक ऑटो संघ, कारपेंटर संघ, पेंटर संघ, हॉकर संघ, प्रेस क्लब, इलेक्ट्रानिक प्रेस क्लब, रोटरी, लायंस, जेसीस क्लब, मालवाहक ऑटो संघ, रिक्शा, ठेला, हमाल संघ, चौपाटी समिति, ड्राइवर संघ, महिला समूह, महिला समिति सहित समस्त समाज, व्यापारी, संघ, क्लब के साथियों ने मेरा साथ दिया समर्थन किया।
जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इससे पहले कोरबा विधानसभा क्षेत्र से मैने 3 बार चुनाव लड़ा लेकिन आज से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित समस्त क्षेत्रवासियों मे इतना उत्साह पहली बार देखने को मिला।
उन्होने बताया कि कोरबा विधानसभा का पुरा क्षेत्र अंतर्गत आता है लेकिन कोरबा विधानसभा क्षेत्र मे कई गांव आते है जैसे कुमगरी, चोरभट्ठी, बरेड़ीमुड़ा, डुमरमुडा, भाठापारा, कुदूरमाल, गोपालपुर, स्याहीमुड़ी, रामनगर, राजीव नगर, डाडपारा, नागीनभांठा, सलिहाभांठा, सेमीपाली, सुमेंधा, बलगी, डगनियाखार, छुराकछार, चन्द्रनगर, केंदईखार, लाटा, अगारखार, भिलाईखुर्द बरबसपुर, दुरपा, बरमपुर, रापाखर्रा, कर्रानाला आदि ग्राम भी शामिल है। इन गांवों मे मतदान के लिए उत्साह देखते ही बन रही थी। पुरे चुनाव प्रचार के दौरान एक दो छूट-पूट सामान्य घटना को छोड़कर तो मतदान शांति पूर्ण से संपन्न हुआ। जयसिंह अग्रवाल ने मतदान मे लगे शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…
कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…
कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…
एक अनुमान के अनुसार भारत में हर साल करीब 300000 महिलाएं गर्भावस्था या प्रसव के…
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज दोपहर 1:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…