पटरी के नीचे से खिसक गई मिट्टी, परिवर्तित मार्ग से भेजी गई इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, इधर गेवरा-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द


जबलपुर मंडल के देवरी-गोसलपुर सेक्शन में भारी वर्षा का असर, पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत सेक्शन में भारी वर्षा से रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी निकलने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित।

बिलासपुर(thevalleygraph.com)। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत देवरी-गोसलपुर सेक्शन में भारी वर्षा से रेल्वे ट्रैक के नीचे से मिट्टी निकलकर बह गई है। इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आने वाली कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इस आपात व्यवस्था एवं बदलाव के तहत परिवर्तित मार्ग से चलाने वाली ट्रेनों में गुरुवार 3 अगस्त को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या-18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-नागपुर-गोंदिया-रायपुर-बिलासपुर होकर चलाई जा रही है।

***
‘आज से तीन दिन रद्द रहेगी गेवरा-रायपुर मेमू स्पेशल’
कोरबा। यात्री ट्रेनों के गतिशील परिचालन व समयबद्धता में सुधार के लिए एक बार फिर ट्रेनों का परिचालन बाधित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरबा से भी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसी क्रम में गुरुवार से 5 अगस्त तक रायपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल (ट्रेन नंबर- 08746) रद्द रहेगी। इसी तरह 4 से 6 अगस्त तक गेवरा रोड-रायपुर मेमू स्पेशल (ट्रेन नंबर-08745 ) रद्द रहेगी। कोरबा व गेवरा से चलने वाली इन ट्रेनों के अलावा गुरुवार से 5 अगस्त तक बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल (ट्रेन नंबर-08738/08737) भी रद्द रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *