जरूरतमंद चोर…रसोई के लिए गैस, साबुन, तरकारी रखने फ्रिज, फिल्में देखने टीवी ही नहीं बच्चों के खेलने गुड़िया और खिलौने वाली कार तक चुराए

Share Now

Video:- पुलिस थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर की टीम ने दो ऐसे जरूरतमंद चोर पकड़े हैं, जिन्होंने अपने शातिर हुनर से घर का वह सारा सामान जुटाया, जिसकी जरूरत परिवार चलाने होती है। उन्होंने सूने घरों को निशाना बनाकर रसोई पकाने गैस सिलेंडर, सब्जी-तरकारी रखने डबल डोर फ्रीज, आराम के बैठकर मनोरंजन करने स्मार्ट टीवी और जेवर पार कर दिए। यहां तक कि इन मकानों में दिखे तीन जोड़ी चांदी का पायल व बिछिया, 5 नग नहाने का साबुन के बच्चों के खेलने वाली कार और गुड्डे-गुड़िया तक बटोर लाए। चोरी गए कुल एक लाख 20 हजार के सामान समेत पकड़कर इन्हें सलाखों के हवाले कर दिया गया है। आरोपियों पर तीन मामलों में धारा 457,380, 34 भादवि के तहत अपराध कायम किया गया है।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। सिरगिटटी पुलिस की टीम ने चोरी पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए सुनसान घरों पर रेकी कर चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। उन्होंने अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों द्वारा चोरी की गई रकम से 8000 को खर्च कर दिए। चोरी गए सामान में गैस सिलेण्डर, फ्रीज, टीव्ही, चांदी के जेवर व अन्य सामान समेत कुल 1,20,000 रूपये से अधिक का मशरूका बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। इनमें राहुल साहू उर्फ बजरंगी पिता दिलीप साहू उम्र 20 वर्ष और महेश साहू उर्फ मोटा पिता स्व. रामायण साहू उम्र 23 वर्ष शामिल हैं। दोनों ही आरोपी बिजली आफिस के आगे नयापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के निवासी हैं।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस कप्तान संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे चोरी/नकबजनी पर अंकुश लगाने के आदेश दिए गए हैं। इसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में 25 नवंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि राहुल साहू उर्फ बजरंगी व महेश साहू उर्फ मोटा रात्रि मे लोहे का राॅड लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर दोनों संदेही की पाटासाज की गई। रूचिका विहार के पास मिलने पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर शारदा मंदिर के पास किराना दुकान से साबुन, सिगरेट, गुटखा पैकेट, गिफ्ट आईटम, शिव मंदिर नयापारा सिरगिट्टी घर अंदर से चांदी का पायल, बिछिया, सिलिंग फैन, नगदी रकम 8000 रूपये एवं रूचिका विहार घर अंदर से फ्रीज, टीव्ही, गैस सिलेण्डर एवं सोने चांदी के जेवर चोरी करना बताये। दोनो आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द घटना मे प्रयुक्त लोहे का राॅड एवं अलग-अलग स्थान से चोरी हुये मशरूका गैस सिलेण्डर, फ्रीज, टीव्ही, तीन जोडी चांदी का पायल व बिछिया, 5 नग नहाने का साबुन एवं गिफ्ट आईटम बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर दोनो आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर आज दिनांक 26.11.2023 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन देवांगन, उप निरीक्षक अजहरउद्दीन, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं केशव मार्को की अहम भूमिका रही।


 


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शहर के नामचीन कारोबारी पर अपने ही भाई ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप, 8 साल पुराने मामले में अदालत ने किया दोषमुक्त

कोरबा(theValleygraph.com)। लगभग 8 साल पूर्व शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी पर उनके ही भाई ने…

2 days ago

शिक्षकों से मिला ज्ञान का वरदान ही है जो देश के अच्छे कल के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण सुनिश्चित होता है: आकाश शर्मा

देखिए वीडियो ... कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ने…

3 days ago

अपनी शक्ति और क्षमताएं पहचानें और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने आगे आएं युवा: अपर आयुक्त विनय मिश्रा

देखिए वीडियो ...कमला नेहरु महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, आगामी नगरीय निकाय चुनावों में…

3 days ago

एनीकट पचरा में लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा। जिले की पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक…

3 days ago