EE राजेश धवनकर पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के एक फ्लेट में निवास करते थे।
कोरबा(theValleygraph.com)। पिछले दिनों एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा में रहे सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उन्हें उपचार के लिए जिला मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां परीक्षण के बाद उन्होंने डेड डिकलियर कर दिया गया। शरीर में चोट के निशान मिलने की बात कही जा रही हैं, जिससे उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने की आशंका जताई जा रही है। मामले में पुलिस जांच शुरू हो गई है। धवनकर का कुछ दिन पहले किसी से विवाद भी हुआ था, जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही है।
मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत घंटाघर के समीप पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के एक फ्लेट में सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर निवास करते थे। उन्हें गुरुवार की देर शाम इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत श्री धवनकर को मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध होने के कारण डॉक्टर ने तत्काल अस्पताल पुलिस को मेमो भेज दिया। जैसे ही सिंचाई विभाग के अफसर के मौत की खबर मिली पुलिस हरकत में आ गई। नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, नगर कोतवाल रूपक शर्मा व सिविल लाइन प्रभारी मृत्युंजय पांडे सहित अन्य अधिकारी व जवान मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो अलग-अलग बातें सामने आ रही है। मृतक के सिर और सीने में चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। मामले को प्रथमदृष्टया हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। मौत का कारण जो भी हो, वह पोस्ट मार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…