रफ्तार बढ़ाने के बहाने रेलवे ने फिर रोके हमारी 2 ट्रेनों के पहिए, रविवार से 4 दिन नहीं नहीं आएगी रायपुर-गेवरा मेमू स्पेशल

Share Now

कोरबा(thevalleygraph.com)। ट्रैक पर पिछले कई महीनों से कभी गायब रहीं तो आए दिन विलंब की जा रही यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाने और समय ठीक करने के बहाने उन्हें एक बार फिर रद्द किया जा रहा है। कोरबा से परिचालित एक जोड़ी ट्रेनें इससे प्रभावित होंगी। इसमें रायपुर से गेवरारोड के बीच चलने रायपुर-गेवरा मेमू पैसेंजर स्पेशल को चार दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन रविवार से 9 अगस्त तक कोरबा में नहीं दिखेगी।

रेल प्रशासन से जारी की गई जानकारी में कहा गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य 6 से 10 अगस्त के बीच किया जाएगा। इस कार्य के परिणाम स्वरूप विभिन्न यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित किया जा रहा है। कई गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। रद्द होने वाली कोरबा की यात्री ट्रेनों में रायपुर-गेवरा मेमू पैसेंजर स्पेशल (08746) भी है, जो रविवार से चार दिन कोरबा नहीं आएगी। यह ट्रेन 6 से 9 अगस्त रद्द कर दी गई है। इससे एक बार फिर कोरबा व गेवरारोड के यात्रियों को यात्रा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा 6 से 9 अगस्त तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी।
कल से गेवरा-रायपुर मेमू स्पेशल भी 10 तक रद्द
रायपुर-गेवरा के अलावा गेवरा स्टेशन से रायपुर तक चलने वाली मेमू पैसेंजर स्पेशल (08745) भी चार दिन के लिए रद्द की जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन 7 से 10 अगस्त प्रभावित की जा रही है। इसी तरह 6 से 9 अगस्त रायपुर व दुर्ग के मध्य चलने वाली मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी। 7 से 10 अगस्त तक डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 6 से 9 अगस्त तक गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।
———–


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

एकलव्य आदर्श विद्यालय छुरी कला में NCC स्क्रीनिंग, अपनी कुशलता और दक्षता साबित कर चुने गए 25 कैडेट्स

बुधवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला की NCC इकाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26…

2 hours ago

Korba : निगम के पूर्व कमिश्नर से सड़क पर बदसलूकी, कार को टक्कर मारने के बाद महिला ने किया दुर्व्यवहार

कोरबा। शहर के घंटाघर के करीब उस वक्त माहौल गर्म हो गया, जब जिले में…

3 hours ago

PMFBY : सिर्फ 2% की दर से प्रीमियम और धान की सिंचित फसल में प्रति हेक्टेयर 60 हजार की भरपाई पा सकते हैं किसान भाई

कोरबा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत किसान अपनी फसल का बीमा कराकर किसी…

10 hours ago

AU से सम्बद्ध कॉलेजों में PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने रजिस्ट्रेशन शुरू, 16 जुलाई तक वक्त और 17 जुलाई को जारी होगी मेरिट सूची

बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (PG) के शैक्षणिक…

1 day ago