कोहडिया स्थित विधायक निवास पहुंचकर देवांगन समाज ने फूल मालाओं से किया आत्मीय स्वागत।
कोरबा(theValleygraph.com)। कोरबा विधानसभा में जीत दर्ज करने के बाद विधायक लखनलाल देवांगन का इन दिनों जगह-जगह स्वागत और सत्कार हो रहा है। कोहडिय़ा स्थित उनके घर पहुंचकर समर्थकों सहित विभिन्न समाज के लोग फूल माला भेंट कर उनका सम्मान कर रहे हैं। इसी क्रम में देवांगन समाज के लोगों ने भी उनका स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत विधायक लखनलाल देवांगन ने कहा कि इस चुनाव में सभी समाज का भरपूर सहयोग मिला। चुनाव प्रचार के दौरान समाज के लोगों ने उनके समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखा, जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया। खासकर सामाजिक भवन के उत्थान को लेकर अनेक मांगे रखी गई। वैसे भी भाजपा के प्रति सभी समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा, जिसकी वजह से यह परिणाम सामने आया है। इन दिनों श्री देवांगन कोरबा में मौजूद है और सुबह से ही उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहता है। गुरुवार की सुबह देवांगन समाज के लोगों ने उनके निवास पर पहुंच कर फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समाज के पदाधिकारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
————-
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…