Video:- कृषि विज्ञान केन्द्र कटघोरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
कोरबा(theValleygraph.com)। कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 नवम्बर से 26 जनवरी तक विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के आवरण में किसानों को शामिल करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम फेस-3 का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र कटघोरा में कोरबा में किया गया। जिला प्रशासन के निर्देशन, अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन कृषकों के लिए ऑनलाइन माध्यम से एलईडी पर प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य कार्ड व प्राकृतिक खेती संबंधित विषयों पर वीडियो प्रसारण के द्वारा कृषकों को जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान कृषि पर आधारित प्रश्नोत्तरी आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। केन्द्र की योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों के व्यक्तिगत अनुभव को प्रधानमंत्री से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से साक्षा किया गया।
केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थी सफल कृषकों के अनुभव से अन्य कृषकों को भी प्रेरणा मिली। केन्द्र के योजनाओं के लाभार्थी सफल कृषक, सामाजिक रूप से निर्बल महिलाएं, विद्यार्थी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों द्वारा अपने अनुभव को इस मंच से साझा किया गया। जिससे अन्य नागरिकों को भी प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम में डाकेश्वर शुक्ला, राजेन्द्र टंडन, अजय द्विवेदी, सहायक संचालक देवेंद्र कंवर सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, कृषि विज्ञान केन्द्र कोरबा के अधिकारियों, कर्मचारियों व बड़ी संख्या में जिले के कृषकों की उपस्थिति रही। जिला प्रशासन के निर्देशन एवं अन्य विभागों के सहयोग तथा समन्वय से इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक कृषि विज्ञान केन्द्र, कटघोरा, कोरबा द्वारा किया गया।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…