Video:- शनिवार के बाद साकेत भवन से आदेश मिलते ही सोमवार को भी बुलडोजर लेकर निकले तोड़ू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर। इस दौरान टीम में नगर निगम से इम्तियाज अली, कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।
कोरबा(theValleygraph.com)। सरकार बदलते ही निगम प्रशासन की सख्ती नजर आ रही है। निगम का तोड़ू दस्ता तो मानों बुलडोजर के पास ही खड़ा बस आदेश के इंतजार कर रहा होता है। भू माफियाओं में भी हड़कंप सा मचा हुआ है न जाने कब उनके कब्जे की जमीन पर आकर सरकारी बुलडोजर कब्जा जमा ले। इसी कड़ी में शनिवार के बाद सोमवार की सुबह भी दफ्तर खुलते ही साकेत भवन से फरमान जारी हुआ, जिसकी तामिली करने तोड़ू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर अपने मातहत अफसर, कर्मियों के साथ मुहिम पर निकल पड़े। राजस्व और कोतवाली पुलिस के सहयोग से सोमवार को सर्वमंगला नगर राताखार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
शहर के इस क्षेत्र में कुल तीन कब्जा हटाया गया, जिसमें एक पर तो ।वाइन शॉप की सरकारी जमीन पर ही कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया गया था। इसके अलावा एक स्थान पर राखड पाट कर तो तीसरे स्थान पर होटल ही खोल लिया गया था। टीम ने बताया कि इस दौरान राजेश यादव, मुर्तजा और राधा कश्यप नामक व्यक्तियों ने कब्जा कर रखा था और तीनों स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान टीम में नगर निगम से इम्तियाज अली, कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलना शुरु हो गया है। यूपी की तर्ज पर अवैध कब्जों को तेजी से तोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने मिशन स्कूल के पीछे मुख्य मार्ग पर सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को तोड़ दिया। टायर दुकान की आड़ में कई एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया था। शिकायत मिलते ही प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध कब्जे को ढहा दिया गया है।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…