SECL कोरबा, सेंट्रल वर्कशॉप:-
लोगों की सेवा में जो आनंद है, उसका कोई मोल नहीं। सेवा के इसी आनंद की अनुभूति का विकल्प ढूंढते हुए SECL कोरबा क्षेत्र के सेंट्रल वर्कशॉप की आकृति महिला मंडल सर्वमंगला मंदिर प्रांगण स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम पहुंची थी। सर्दी के मौसम को देखते हुए आश्रम के बुजुर्गों को महिला मंडल की ओर से चादर व शॉल के साथ जरूरत की अन्य सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। इस बीच उनके साथ वक्त बिताकर उनके अनुभव भी साझा किए।
कोरबा(theValleygraph.com)। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल वर्कशॉप में संचालित आकृति महिला समिति की ओर से सेवा के कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। श्रद्वा महिला मण्डल एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निवर्हन करते हुए आकृति महिला मंडल भी सेवा की ओर सतत अग्रसर है। इसी कड़ी में आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष व एसईसीएल मुख्य चिकित्सालय कोरबा में कार्यरत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीमती कुमुदनी जेवियर के नेतृत्व में टीम की सभी सदस्य सोमवार को मां सर्वमंगला मंदिर कोरबा स्थित प्रशांति वृद्धा आश्रम पहुंची। इस आश्रम में निवासरत वृद्धजनों को उनकी जरूरत के अनुरूप कई जरूरी सामग्री प्रदान की गई। इनमें वरिष्ठ जनों को ठंड से राहत के लिए उपहार स्वरूप शॉल व चादर भेंट किया गया।
साथ ही उनकी दैनिक जरूरत के कुछ सामान जैसे वेसलीन, तेल, साबुन, फिनायल, झाडू व स्नैक्स प्रदान किए और उनके साथ कुछ वक्त भी बिताया। इस अवसर पर आकृति महिला समिति की सचिव श्रीमती सीमा राव, श्रीमती तृप्ति नागराले, श्रीमती रश्मि टंडन, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती लक्ष्मी प्रसाद व श्रीमती अर्चना दुबे उपस्थित थी।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) में आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए वरिष्ठ कारीगर के…
कोरब जिले में विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को निराकृत किया गया।…
NKH में सभी विभाग के चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं कोरबा। एनकेएच हॉस्पिटल में डॉक्टर्स…
कोरबा। जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों की तबादला सूची की गई है। कार्यालय…
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मसीह धर्म को मानने वाले लोगों ने कब्रिस्तान के लिए…
कोरबा। सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे वार्ड नंबर 21 के पार्षद राकेश कुमार…