स्कूटर में सवार थी अंगूर की बेटी, Dry Day पर पूरा मैखाना लेकर घूमते पकड़े गए जनाब

Share Now

Video:- चलता फिरता फिरंगी मदिरालय:- थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम ने ड्राय डे के दिन ही पूरा मैखाना लेकर घूम रहे एक शख्स को पकड़ा है। आरोपी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बेचने शौकीनों की तलाश में निकला था। धारा 34(2) 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इस चलते फिरते मदिरालय और स्कूटर समेत उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस ने शराब तस्कर को 11 बोतल अंग्रेजी शराब व 5 बियर के साथ पकड़ा। जब्त किए गए कुल अंग्रेजी शराब 11 बाटल 11.500 लीटर की कीमत 10810 रुपए है। साथ में एक नग इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी कीमत 125000 रूपए भी जब्त कर लिया गया है।

बिलासपुर(theValleygraph)। इस कार्यवाही में आयुष शर्मा पिता शत्रुहन शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बंगालीपारा गली नंबर 4 थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मिली जानकारी अनुसार 17 दिसंबर को थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य को मुखबिर से सूचना मिली की ईमलीपारा रोड बजरंग बली मंदिर के पास एक व्यक्ति इलेक्ट्रानिक स्कूटी में शराब रखकर तस्करी कर रहा है। सूचना से  पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह (IPS) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने दिए निर्देश दिए गए। इसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा टीम बनाकर रेड कार्यवाही की गई। ईमलीपारा रोड बजरंग बली मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से अपनी इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक CG 10 BQ 6570 में एक हल्का पीला रंग के थैला में शराब रखकर जा रहा था। उसे रोककर पूछताछ की गई और तलाशी में इसके कब्जे से हल्का पीला रंग के थैला में 5 नग बियर प्रत्येक बाटल और अंग्रेजी शराब की मात्रा कुल 11.500 लीटर, 10,810 कीमती बरामद होने पर धारा 91 जाफी, नोटिस जारी कर शराब रखने के संबध में एवं ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी से परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नही करने पर समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के उपरोक्त शराब व परिवहन में प्रयुक्त ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक CG10 BQ 6570 कीमती करीब 1,25,000 रूपये जुमला कीमती 1,35,810 रूपये विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी एवं उपरोक्त जप्तशुदा शराब एवं ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक CG10 BQ 6570 को थाना लाया गया विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

2 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

3 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago