Video:- चलता फिरता फिरंगी मदिरालय:- थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम ने ड्राय डे के दिन ही पूरा मैखाना लेकर घूम रहे एक शख्स को पकड़ा है। आरोपी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बेचने शौकीनों की तलाश में निकला था। धारा 34(2) 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इस चलते फिरते मदिरालय और स्कूटर समेत उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस ने शराब तस्कर को 11 बोतल अंग्रेजी शराब व 5 बियर के साथ पकड़ा। जब्त किए गए कुल अंग्रेजी शराब 11 बाटल 11.500 लीटर की कीमत 10810 रुपए है। साथ में एक नग इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी कीमत 125000 रूपए भी जब्त कर लिया गया है।
बिलासपुर(theValleygraph)। इस कार्यवाही में आयुष शर्मा पिता शत्रुहन शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बंगालीपारा गली नंबर 4 थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मिली जानकारी अनुसार 17 दिसंबर को थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य को मुखबिर से सूचना मिली की ईमलीपारा रोड बजरंग बली मंदिर के पास एक व्यक्ति इलेक्ट्रानिक स्कूटी में शराब रखकर तस्करी कर रहा है। सूचना से पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह (IPS) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने दिए निर्देश दिए गए। इसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा टीम बनाकर रेड कार्यवाही की गई। ईमलीपारा रोड बजरंग बली मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से अपनी इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक CG 10 BQ 6570 में एक हल्का पीला रंग के थैला में शराब रखकर जा रहा था। उसे रोककर पूछताछ की गई और तलाशी में इसके कब्जे से हल्का पीला रंग के थैला में 5 नग बियर प्रत्येक बाटल और अंग्रेजी शराब की मात्रा कुल 11.500 लीटर, 10,810 कीमती बरामद होने पर धारा 91 जाफी, नोटिस जारी कर शराब रखने के संबध में एवं ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी से परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नही करने पर समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के उपरोक्त शराब व परिवहन में प्रयुक्त ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक CG10 BQ 6570 कीमती करीब 1,25,000 रूपये जुमला कीमती 1,35,810 रूपये विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी एवं उपरोक्त जप्तशुदा शराब एवं ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक CG10 BQ 6570 को थाना लाया गया विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में कोरबा शहर ने पकड़ी विकास की रफ्तार,…
अगर आप भी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (RRB) में शामिल होने की प्लानिंग कर चुके…
कोरबा(thevalleygraph.com)। शुक्रवार 22 नवंबर को केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में वार्षिक खेल दिवस-2024 का…
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…