रायपुर (thevalleygraph.com)। राज्य के शिक्षकों की प्रदोन्नति की प्रक्रिया एक बार फिर थम गयी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नए सिरे से इसकी कार्रवाई निपटाने के साथ प्रमोशन और पोस्टिंग की बात कही है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक पर भी एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश के शिक्षामंत्री रविंद्र चौबे ने सहायक शिक्षक पदोन्नति के पोस्टिंग में हुए लेन-देन की शिकायत सही पाई जाने के बाद सभी पोस्टिंग रद्द कर नए सिरे से लिस्ट जारी करने को कहा है। श्री चौबे की इस सख्ती के बाद अब डीपीआई की तरफ से निर्देश जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। उन्होंने मंत्रालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक भी की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, सचिव एस भारतीदासन सहित अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में प्रमोशन और पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित पोस्टिंग लिस्ट को निरस्त किया जाएगा। दूसरी ओर निलंबित हुए सभी ज्वाइंट डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश जारी किए हैं।
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…
कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…
कोरबा एनटीपीसी कोरबा अस्पताल अब इलाज के मामले में मरीजों के साथ भेदभाव नहीं कर…
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने में तेजी लाने के उद्देश्य से परिवहन…