रायपुर (thevalleygraph.com)। राज्य के शिक्षकों की प्रदोन्नति की प्रक्रिया एक बार फिर थम गयी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नए सिरे से इसकी कार्रवाई निपटाने के साथ प्रमोशन और पोस्टिंग की बात कही है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक पर भी एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश के शिक्षामंत्री रविंद्र चौबे ने सहायक शिक्षक पदोन्नति के पोस्टिंग में हुए लेन-देन की शिकायत सही पाई जाने के बाद सभी पोस्टिंग रद्द कर नए सिरे से लिस्ट जारी करने को कहा है। श्री चौबे की इस सख्ती के बाद अब डीपीआई की तरफ से निर्देश जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। उन्होंने मंत्रालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक भी की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, सचिव एस भारतीदासन सहित अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में प्रमोशन और पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित पोस्टिंग लिस्ट को निरस्त किया जाएगा। दूसरी ओर निलंबित हुए सभी ज्वाइंट डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश जारी किए हैं।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…