छत्तीसगढ़ बोर्ड की पूरक परीक्षाओं में 10वीं के 79.73 % और 12वीं में 74.76% स्टूडेंट्स फेल

Share Now

छग बोर्ड ने जारी किए पूरक परीक्षा नतीजे:- हाईस्कूल पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में 20.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 22.26 तथा बालकों का प्रतिशत 18.49 रहा। हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में 25.24 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण। बालिकाओं का प्रतिशत 27.20 तथा बालकों का प्रतिशत 23.85 रहा।

रायपुर(thevalleygraph.com)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम दिनांक 08.08.2023 को अपरान्ह 04:00 बजे घोषित किये गये।

हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 31.563 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 30,664 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 16,228 बालक तथा 14.436 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 30,649 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 6,213 है अर्थात् कुल 20.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 22.26 तथा बालकों का प्रतिशत 18.49 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 453 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4,958 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 802 है कुल 16 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं. जिनमें 7 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये है तथा 9 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जाएंगे।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 29.230 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये इनमें से 28,200 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 15.591 बालक तथा 12,618 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 28.185 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 7.115 है अर्थात् कुल 25.24 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 27.20 तथा बालकों का प्रतिशत 23.65 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 339 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5.519 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,257 है। कुल 24 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 11 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये है तथा 13 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे। https://www.cgbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शोक संदेश: स्व.श्री हरिशंकर राठौर जी …20 अप्रैल को मां संतोषी निवास में होगा दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम

कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…

12 hours ago

दर्री के चार वार्डों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कल प्रदान करेंगे 99 लाख के विकास कार्यों की सौगात

कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…

13 hours ago

सफ़ाई का तेल लेने पिस्टल लेकर निकले थे, अचानक चल गई गोली, पेट में जा घुसी, मेडिकल कॉलेज रेफर

एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…

14 hours ago

कोरबा में भाजयुमो का ओजस्वी प्रदर्शन, कांग्रेस दफ्तर घेरा, राहुल गांधी का पुतला फूंक कर जताया विरोध

कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…

14 hours ago