छत्तीसगढ़ बोर्ड की पूरक परीक्षाओं में 10वीं के 79.73 % और 12वीं में 74.76% स्टूडेंट्स फेल

Share Now

छग बोर्ड ने जारी किए पूरक परीक्षा नतीजे:- हाईस्कूल पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में 20.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 22.26 तथा बालकों का प्रतिशत 18.49 रहा। हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में 25.24 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण। बालिकाओं का प्रतिशत 27.20 तथा बालकों का प्रतिशत 23.85 रहा।

रायपुर(thevalleygraph.com)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम दिनांक 08.08.2023 को अपरान्ह 04:00 बजे घोषित किये गये।

हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 31.563 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 30,664 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 16,228 बालक तथा 14.436 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 30,649 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 6,213 है अर्थात् कुल 20.27 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 22.26 तथा बालकों का प्रतिशत 18.49 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 453 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4,958 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 802 है कुल 16 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं. जिनमें 7 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये है तथा 9 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जाएंगे।

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 29.230 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये इनमें से 28,200 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 15.591 बालक तथा 12,618 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 28.185 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 7.115 है अर्थात् कुल 25.24 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 27.20 तथा बालकों का प्रतिशत 23.65 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 339 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5.519 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,257 है। कुल 24 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 11 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये है तथा 13 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे। https://www.cgbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

8 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

11 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

11 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

12 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago