साकेत की इंजीनियरिंग में में कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगाई की सर्जरी, अफसरों को मिले नए दायित्व
प्रदेश की सत्ता में परिवर्तन के साथ अब साकेत भवन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में महत्वपूर्ण सर्जिकल स्ट्राइक हुई है। निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई (आईएएस) ने इंजीनियरिंग महकमे के तंत्र में फेरबदल करने के साथ नई जिम्मेदारियां सौंपी है। कार्यपालन अभियंता अरुण शर्मा अब उद्यान भी देखेंगे। इसी तरह कार्यपालन अभियंता एमएन सरकार को बालकोनगर से शहर बुला लिया गया और कोसाबाड़ी जोन की कमान दी गई है। इसी तरह प्रभारी कार्यपालन अभियंता प्रकाश चंद्रा को रविशंकर जोन के साथ भवन निर्माण व अनुमति की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थमाई गई है।
कोरबा(theValleygraph.com)। प्रशासनिक दृष्टिकोण से नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारियों और कार्यस्थल में बदलाव किया गया है। किसी का जोन परिवर्तन किया गया है तो कुछ को वर्तमान कर्तव्यों के साथ नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई की इस प्रशासनिक सर्जरी में कार्यपालन अभियंता से लेकर उप अभियंता लेवल के कुल 14 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इनमें कार्यपालन अभियंता एके शर्मा को पूर्व से आवंटित कार्यों के साथ उद्यान शाखा का प्रभार भी जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त उनके पास पहले से ही दरीं जोन एवं योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, दाई दीदी मोबाईल क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सिटी बस की जिम्मेदारी है। इसी तरह बालको जोन प्रभारी रहे एमएन सरकार को शहर बुलाकर कोसाबीड़ी की कमान सौंपी गई है। बाकी मोंगरा जोन संभाल रहे प्रभारी कार्यपालन अभियंता तपन योगी तिवारी को सर्वमंगला जोन की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह प्रभारी कार्यपालन अभियंता प्रकाश चंद्रा अब पंडित रविशंकर शुक्ल नगर जोन के जोन प्रभारी होने के साथ भवन निर्माण और अनुमति शाखा की भी जिम्मेदारी देखेंगे। नव निर्माण और अधोसंरचनाओं के विकास के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए यह परिवर्तन किए जाने की बात कही जा रही है।
बालको भेजे गए सर्वमंगला नगर देख रहे प्रकाअ नाथ
इनके अलावा इस लिस्ट में शामिल प्रभारी कार्यपालन अभियंता एनके नाथ को सर्वमंगला नगर से हटाकर सर्वमंगला से बालको जोन भेज दिए गए हैं। जिम्मेदारी परिवर्तन से प्रभावित अन्य अधिकारियों में भवन निर्माण अनुमति व नियमितीकरण देख रहे सहायक अभियंता व्हीके रिछारिया को सर्वमंगला नगर जोन, प्रभारी सहायक अभियंता विपिन मिश्रा को भंडार व उद्यान के साथ वाहन शाखा, कोसाबाडी जोन व वाहन शाखा देख रहे प्रभारी सहायक अभियंता लीलाधर पटेल अब कोसाबाड़ी के साथ प्रधामंत्री आवास योजना संभालेंगे। इसी तरह जलप्रदाय व 14वां-15वां वित्त देख रहे प्रभारी सहायक अभियंता राहुल मिश्रा एनसीएपी भी देखेंगे। शेष उप अभियंताओं में रमेश सूर्यवंशी, सोमनाथ डेहरे, आकाश अग्रवाल, अनिल राम शामिल हैं। दर्री जोन से उप अभियंता श्रीमती किरण साहू को पंडित रविशंकर शुक्ल नगर जोन भेज दिया गया है और साथ में उन्हें भवन निर्माण अनुमति व नियमितीकरण के कार्य भी सौंपे गए हैं।
एनसीएपी में विकसित होने हैं कई उद्यान, कार्यपालन अभियंता शर्मा देंगे खास योगदान
निगम क्षेत्र के विकास कार्यों, खासकर नवनिर्माण की योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतर कार्ययोजनाओं में कार्यपालन अभियंता अरुण शर्मा एकसोर्ट माने जाते हैं। उन्हें उद्यान शाखा की अतिरिक्त जिम्मेदारी प्रदान की गई है। उल्लेखनीय होगा कि तीन लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शामिल कोरबा की वायु गुणवत्ता सुधारने की कवायद शुरू की गई है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) में निगम के कई वार्डों में उद्यान विकसित किया जाना है। वार्ड 33 रामपुर उद्यान का विकास कार्य, वार्ड क्रमांक 28 अंतर्गत राजेन्द्र प्रसादनगर फेस-1 आरपी नगर दशहरा मैदान के पास उद्यान का निर्माण व विकास कार्य, वार्ड 22 अंतर्गत कटहल गार्डन का सौंदर्याकरण व विकास कार्य, बरबसपुर डंपिंग यार्ड में फेंसिंग सहित वृक्षारोपण का कार्य, गार्डन का निर्माण कार्य, वार्ड 16 कोहड़िया अंतर्गत जल उपचार संयंत्र के सामने उद्यान का निर्माण कार्य भी शामिल है। जिसके अनुमोदन के लिए सिटी लेवल क्रियान्वयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस योजना में श्री शर्मा के अनुभव मददगार होंगे। प्रभारी सहायक अभियंता राहुल मिश्रा व उप अभियंता रमेश सूर्यवंशी को भी एनसीएपी में शामिल किया गया है।
====
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…