Home छत्तीसगढ़ अब 14 अगस्त तक भरे जा सकेंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए...

अब 14 अगस्त तक भरे जा सकेंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए ओपन बोर्ड के आवेदन

189
0

रायपुर(thevalleygraph.com हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी परीक्षा सितम्बर-अक्टूबर 2023 में प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ाई गई है। इस संबंध में सचिव छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी परीक्षा सितम्बर-अक्टूबर 2023 में सम्मिलित होने हेतु सामान्य शुल्क के साथ 30 जून 2023 एवं विलम्ब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी थी। छात्रहित में विलम्ब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2023 निर्धारित की जाती है। छात्र छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के प्रदेश में स्थित 33 जिला समन्वय केन्द्रों में आवेदन फार्म जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। आवेदन फार्म एवं समन्वय केन्द्रों की जानकारी कार्यालयीन वेबसाइट sos.cg.nic.in से प्राप्त किये जा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here