अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में दी गई जानकारी.
कोरबा(thevalleygraph.com)। अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत के व्हीसी कक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें बताया गया कि वर्ष 2023-24 में लघु सिंचाई योजनाओं से 10737 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लक्ष्य के विरूद्ध 10357 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई किया गया है। इस तरह लक्ष्य के अनुरूप खरीफ के इस सीजन 96.46 प्रतिशत खेतों को कवर करते हुए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस बैठक में निर्धारित एजेंडावार विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग एवं सचिव जिला जल उपयोगिता समिति एसएल द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग हसदेव बरॉज पीके वासनिक सहित जल संसाधन संभाग के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि इसी प्रकार मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना अंतर्गत कोरबा जिले में वर्ष 2023-24 में खरीफ सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लक्ष्य के विरूद्ध 5820 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई किया गया है। कोरबा जिले में 75 लघु सिंचाई योजनाएं निर्मित है, जिसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 16404 हेक्टेयर है। इसमें 15484 हेक्टेयर खरीफ व 920 हेक्टेयर रबी सिंचित क्षेत्र है। वर्ष 2023-24 में लघु सिंचाई योजनाओं से 10737 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लक्ष्य के विरूद्ध 10357 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई किया गया है। मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना अंतर्गत कोरबा जिले में वर्ष 2023-24 में रबी सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है एवं लघु सिंचाई योजनाओं से 330 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में कृषि विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में उर्वरक, बीज, कीटनाशक भंडारण पर्याप्त मात्रा में किया गया है।
दिसंबर में बीते वर्ष के मुकाबले डेढ़ मीटर कम पानी
बैठक में कार्यपालन अभियंता व सचिव जिला जल उपयोगिता समिति श्री द्विवेदी ने एजेंडावार जानकारी देते हुए बताया कि मिनीमाता बांगो बांध, माचाडोली का 26 दिसंबर 2023 को जल स्तर 354.86 मीटर है। जिसकी जल भराव क्षमता 2111.32 मिली घन मीटर है। बांध की क्षमता का 72.95 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष इसी तिथि को बांगो बांध का जल स्तर 356.50 मीटर था, जिसकी जल भराव क्षमता 2364.52 मिलियन घन मीटर थी, जो बांध की क्षमता का 81.69 प्रतिशत था। 26 दिसंबर 2023 की स्थिति में 40 लघु सिंचाई जलाशयों में जल भराव 43 प्रतिशत
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…