Categories: कोरबा

इन एक्सप्रेस गाड़ियों के रूट में शामिल नए स्टेशनों पर ठहराव की सुविधा में 6 माह का एक्सटेंशन

Share Now

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के यात्री जुलाई तक ओबेदुल्ला गंज स्टेशन पर उतर सकेंगे, वहां के यात्री हो सकेंगे सवार। यात्रियों की डिमांड पर 10 जनवरी तक किया गया सुविधा का विस्तार।

कोरबा(theValleygraph.com)। यात्रियोें की जरूरत और डिमांड के अनुरूप विभिन्न यात्री गाड़ियों को कुछ चुनिंदा स्टेशनों में अस्थायी ठहराव की सुविधा प्रदान की गई थी। इनमें कोरबा से अमृतसर तक जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है, जिसे ओबेदुल्ला गंज (ओडीजी) में ठहराव दिया जा रहा है। ठहराव की यह सुविधा इसी ताह दस जनवरी तक के लिए प्रदान की गई थी, पर यात्रियों को मिल रहे लाभ को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन में ट्रेन के रुकने की सुविधा को छह माह के लिए विस्तार दिया गया है। ओबेदुल्ला गंज स्टेशन में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव अब आठ जुलाई तक जारी रहेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों के ठहराव की सुविधा में विस्तार किया गया है। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मण्डल के चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट व भोपाल रेल मण्डल के ओबेदुल्ला गंज रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी गई थी। इन सभी गाड़ियों का तीन रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा में विस्तार किया गया है। इनमें कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18327) का ठहराव, जो ओबेदुल्ला गंज स्टेशन में 10 जनवरी तक निर्धारित किया गया था, उसमें विस्तार कर अस्थायी तौर पर ही यह सुविधा 8 जुलाई तक जारी रखे जाने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के अलावा इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस भी ओबेदुल्ला गंज स्टेशन में जुलाई तक ठहरेगी। इसी तरह चौमहला में 4 फरवरी तक के लिए बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में ठहराव दिया गया था, जिसका विस्तार कर 2 अगस्त तक कर दिया गया है। विक्रमगढ़ आलोट में 26 फरवरी तक दी गई पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस के ठहराव की सुविधा का भी विस्तार कर 24 अगस्त कर दिया गया है।

उल्लेखनीय होगा कि कोरबा, चांपा, जांजगीर क्षेत्र के यात्रियों के लिए अमृतसर से कोरबा तक सीधी यात्रा सुविधा सुनिश्चित करने की भी पहल की जा रही है। इसके लिए अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक करने का निर्णय लिया गया है। इससे अमृतसर से कोरबा तक के यात्रियों को सीधी ट्रेन की सुविधा कोरबा तक मिलेगी। वर्तमान में यह ट्रेन बिलासपुर तक ही आती है। यह मांग भी लंबे समय से कोरबा के लोगों द्वारा की जा रही थी। इसी तरह चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ क्षेत्र से दिल्ली, हावड़ा, मुंबई व अन्य दिशाओं में यात्रा सुगम बनाने अनूपपुर से कनेक्टिंग गाड़ियों की पकड़ सुनिश्चित करने के लिए चिरमिरी-अनूपपुर रेल खंड में अतिरिक्त मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। इससे अनूपपुर पहुंच आसान होगा। अन्य मार्ग में यात्रा करने के लिए कनेक्टिंग गाड़ी की सुविधा प्राप्त होगी और यात्रा


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

3 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

6 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

6 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

7 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

22 hours ago