Categories: कोरबा

भारी वाहनों के दबाव से न लगे जाम, रखें ध्यान और बनाकर दें एक कारगर ट्रैफिक प्लान: अजीत वसंत

Share Now

कोरबा कलेक्टर ने देखी शहर की यातायात व्यवस्था, सीएसईबी चौक, बालको-रिस्दी व सर्वमंगला मार्ग का किया निरीक्षण

कोरबा(theValleygraph.com)। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिले के नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत ने शनिवार को शहर के विभिन्न मार्गो व चौक-चौराहों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, एसडीएम कोरबा श्रीकांत वर्मा, लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों से शहर में भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम वाले स्थानों की जानकारी लेते हुए सीएसईबी चौक, सर्वमंगला तिराहा, सर्वमंगला-कनकी मार्ग, राताखार मार्ग, मेजर ध्यानचंद चौक, परसाभाठा चौक और रिस्दी चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने इन सभी प्वांइट्स से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने कहा कि भारी वाहनों के कारण यातायात का दबाव और इसके कारण जाम न लगे, इसका ध्यान रखा जाएं। भारी वाहनों के कारण आमजनों को परेशानी न हो और दुर्घटना की स्थिति न बने इसका भी विशेष ध्यान रखते हुए ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए।

निर्धारित रूट से ही गुजरें खदान के भारी वाहन
कलेक्टर श्री वसंत ने खदान से कोयला लेकर निकलने वाले भारी वाहनों का संचालन निर्धारित रूट से ही करने के निर्देश दिए। वहीं भारी वाहनों के शहर के भीतर प्रवेश मार्गो व निकासी प्वाइंट का अवलोकन कर यातायात व्यवस्था बेहतर व सुगम बनाने  के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मुख्य मार्गों पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्किंग नहीं होना चाहिए ताकि अनावश्यक रूप से यातायात बाधित न हो। जिले से बाहर जाने वाली भारी वाहनों को शहर के आउटर से ही आवागमन की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वमंगला मंदिर के आगे बन रहे सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

गेरवाघाट इनटेक वेल, नहर में क्रास रेगूलर गेट के निर्माण कार्य का अवलोकन
कलेक्टर ने शहर के गेरवाघाट में अमृत मिशन योजना अंतर्गत निर्मित इनटेक वेल का अवलोकन किया। उन्होंने यहां से होने वाले जल आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी लेकर निर्देश दिए। गेरवाघाट स्थित इस इनटेक वेल में पंपिंग के माध्यम से हसदेव नदी का रॉ वॉटर लेकर कोहड़िया स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (29 एमएलडी) तक पहुंचाया जाता है। यहां से जल उपचारित कर अमृत मिशन योजना पार्ट-2 दर्री, सर्वमंगला,  बांकी-मोंगरा क्षेत्र के लिए सप्लाई की जाती है। इसके पश्चात कलेक्टर ने इनटेक वेल के पास ही नहर में क्रास रेगूलर गेट के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेरवाघाट मार्ग को पंपहाउस से जोड़ने वाली निमार्णाधीन नहर मार्ग का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

*खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए सावित्री और सानिया का चयन*   खेलो इंडिया यूथ…

37 minutes ago

प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं हरदी बाजार कॉलेज के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. प्रभात पांडेय का आकस्मिक निधन

रायगढ़/कोरबा। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं वनस्पति शास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. प्रभात पांडेय का…

2 hours ago

ऐसे आयोजन न सिर्फ बच्चों को खेल की बारीकियों और मैदान के महत्व से परिचित कराते हैं, स्वस्थ जीवनशैली से भी जोड़ते हैं: पार्षद नरेंद्र देवांगन

एसईसीएल फुटबॉल मैदान में बीते दिनों ग्रीष्मकालीन फुटबॉल समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन…

5 hours ago

सुशासन तिहार : प्रदेश की सरकारी योजनाओं की स्वीकारोक्ति और लोकप्रियता पर छग की जनता की मुहर

विशेष आलेख... धमतरी(जितेन्द्र नागेश)। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा अनुसार…

13 hours ago

तिलकेजा में “वन नेशन वन इलेक्शन” पर सरपंच संघ कोरबा व करतला की संयुक्त रूप से संगोष्ठी आयोजित

"वन नेशन वन इलेक्शन" पर अटल समरसता भवन तिलकेजा में सरपंच संघ कोरबा व करतला…

14 hours ago

किक बॉक्सिंग से आत्मविश्वास के साथ विकट परिस्थिति से निपटने में भी आत्मसक्षम बनते हैं बच्चे: संजू देवी

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यासरत किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों की दक्षता…

17 hours ago