ट्रैक पर आ गया ट्रक, बिना वक्त गंवाए ट्रेन रोकी और टाल दिया हादसा, एलपी-एएलपी पुरस्कृत

Share Now

डीआरएम प्रवीण पाण्डेय ने रेलवे के सजग प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

संरक्षा सर्वोपरि का ध्येय लेकर चौबीस घंटे दौड़ने वाली रेल में उनके समर्पित कर्मी ही इस ध्येय वाक्य को सफल बनाते हैं। इसी कड़ी में दुर्घटना की संभावना को वक्त रहते भांप कर त्वरित कदम उठाने वाले लोको पायलट व सहायक लोको पायलट ने सतर्कता व सजगता का परिचय दिया। हादसे के चलते अचानक ट्रैक पर आ गए ट्रक को देख मालगाड़ी रोक दी और बड़ी घटना को टालने में सफलता पाई। संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य कर सजग प्रहरी का दायित्व निभाने वाले कोरबा के दो रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत-सम्मानित किया है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। इसी कड़ी में विगत दिनों लोको पायलट कोरबा आरआर शर्मा व सहायक लोको पायलट कोरबा रिजवान मोहम्मद ने कुसमुंडा साईडिंग में गाड़ी प्लेसमेंट के दौरान रेलवे ट्रैक पर एक ट्रक को गिरते देख तत्काल सतर्कतापूर्वक गाड़ी को सुरक्षित खड़ा किया। साथ ही इसकी सूचना आॅन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को देकर संरक्षा सुनिश्चित की। इसी प्रकार ड्यूटी चार्ज लेने के दौरान लोको पायलट बिलासपुर आरके टंडन व सहायक लोको पायलट बिलासपुर वीके साव द्वारा इंजन के निरीक्षण में पेंटो को असामान्य स्थिति में पाया। उन्होंने भी सतर्कता दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबन्धितों तक पहुंचाई। इस प्रकार इन कर्मचारियों की सतर्कता व उत्कृष्ट संरक्षा कार्य से संभावित दुर्घटनाएं टल गई। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रवीण पांडेय ने इन सभी संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने उनके सजगता भरे कार्य की सराहना की और प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज, योगेश कुमार देवांगन सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।

संरक्षित रेल परिचालन रेल प्रशासन की पहली प्राथमिकता
इस अवसर पर डीआरएम श्री पांडेय ने कहा कि संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से संरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान सजगता व सतर्कता के साथ उत्कृष्ट संरक्षित कार्य का निर्वहन पर प्रशस्ति दिए जाने से उन्हें उत्साह मिलेगा। इसी उद्देश्य से बेहतर संरक्षा सुनिश्चित करने में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित करते हुए संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

शहर के नामचीन कारोबारी पर अपने ही भाई ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप, 8 साल पुराने मामले में अदालत ने किया दोषमुक्त

कोरबा(theValleygraph.com)। लगभग 8 साल पूर्व शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी पर उनके ही भाई ने…

2 days ago

शिक्षकों से मिला ज्ञान का वरदान ही है जो देश के अच्छे कल के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण सुनिश्चित होता है: आकाश शर्मा

देखिए वीडियो ... कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ने…

3 days ago

अपनी शक्ति और क्षमताएं पहचानें और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने आगे आएं युवा: अपर आयुक्त विनय मिश्रा

देखिए वीडियो ...कमला नेहरु महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, आगामी नगरीय निकाय चुनावों में…

3 days ago

एनीकट पचरा में लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा। जिले की पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक…

3 days ago